India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Crime: भारत में साइबर क्राइम के मामले दिन-रात बढ़ते जा रहे हैं। स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए नए-नए आइडिया अपनाते हैं। ये स्कैमर्स लोगों को इस तरह फंसाते हैं कि आम आदमी को इस बात का अहसास ही नहीं होता कि उसके साथ ठगी होने वाली है।
हर दिन कई लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार होते हैं। वहीं, राजस्थान से एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसका मास्टरमाइंड 18 साल का लड़का निकला, जो अश्लील वीडियो मुहैया कराने के बदले ऑनलाइन पेमेंट लेता था। इस मामले में पुलिस ने 8 युवकों को गिरफ्तार किया है।
Rajasthan cyber crime
राजस्थान पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। राजस्थान पुलिस ने शनिवार को बांसवाड़ा जिले के आदिवासी इलाके से 6 युवकों को गिरफ्तार किया। साथ ही इनके पास से करीब 19.6 लाख रुपये नकद और एक ट्रैक्टर जब्त किया गया।
इस मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए गिरोह का नाम नयन पाटीदार है, जिसकी उम्र 18 साल है इससे मिले पैसों से उसने अपने पिता के लिए ट्रैक्टर खरीदा था। इस मामले में सभी आरोपियों की उम्र 18 से 22 साल के बीच है, जो बांसवाड़ा के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन लोगों के पास से 10 मोबाइल फोन, 14 सिम कार्ड, 5 एटीएम कार्ड और एक चेक बुक के साथ ही लाखों रुपए बरामद किए हैं। इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि नयन ने पोर्न वेबसाइट बनाई थी, जिसमें वीडियो देखने के लिए वह कुछ रुपए का भुगतान लेता था, जिससे लोग लालच में आकर पैसे दे देते थे। इस मामले में पुलिस ने 10 जनवरी को नयन को गिरफ्तार किया था, जिसने अन्य साथियों के नाम बताए थे।