होम / Rajasthan News: PM मोदी के जन्मदिन पर किसानों को बड़ा तोहफा, सीएम भजनलाल ने किया ये ऐलान

Rajasthan News: PM मोदी के जन्मदिन पर किसानों को बड़ा तोहफा, सीएम भजनलाल ने किया ये ऐलान

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : September 17, 2024, 4:21 pm IST

Rajasthan News: पीएम मोदी और राजस्थान सीएम भजनलाल

India News RJ(इंडिया न्यूज) Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनता को बड़ी सौगात दी। राजधानी जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में जल्द ही किसानों और उद्योगों को सस्ती दरों पर बिजली मिलने लगेगी। सीएम भजनलाल शर्मा ने एनटीपीसी की 160 मेगावाट की बिजली परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद यह घोषणा की।

Nalanda News: डायरिया की चपेट में आने से युवक की मौत! मेडिकल टीम अलर्ट

‘जल्द शुरू होगा संयुक्त उपक्रम’

सीएम ने कहा कि नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) और राजस्थान विद्युत वितरण निगम (आरवीवीएनएल) के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए, जिसके बाद एक नई कंपनी की स्थापना की गई। एक संयुक्त उपक्रम शुरू किया जाएगा, जिसके बाद 25 हजार मेगावाट की अक्षय ऊर्जा बिजली परियोजनाएं शुरू होंगी। इसके लिए एक लाख करोड़ रुपये का निवेश आएगा। इन परियोजनाओं से न केवल किसानों को, बल्कि उद्योगों को भी सस्ती दरों पर बिजली मिलेगी। राजस्थान के सीएम का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब वे हाल ही में गुजरात दौरे से लौटे हैं।

ऊर्जा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने का लक्ष्य

गुजरात कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए सीएम भजनलाल ने ‘X’ पर लिखा कि, ‘हमारी सरकार राजस्थान को अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए कृतसंकल्पित है। इस महत्वपूर्ण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार घरेलू और विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने, आधुनिक और नवीनतम तकनीकों को अपनाने और ऊर्जा के क्षेत्र में व्यापक और दूरगामी सुधार लाने के लिए लगातार काम कर रही है। हमारी सरकार का दृढ़ उद्देश्य है कि राजस्थान न केवल ऊर्जा उत्पादन में पूरी तरह से आत्मनिर्भर बने, बल्कि देश के अन्य हिस्सों की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में भी महत्वपूर्ण और निर्णायक योगदान दे।’

PM Modi Birthday: PM मोदी की लंबी उम्र की हुई प्रार्थना, कई स्थानों पर विशेष पूजा

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT