India News RJ(इंडिया न्यूज) Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनता को बड़ी सौगात दी। राजधानी जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में जल्द ही किसानों और उद्योगों को सस्ती दरों पर बिजली मिलने लगेगी। सीएम भजनलाल शर्मा ने एनटीपीसी की 160 मेगावाट की बिजली परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद यह घोषणा की।
सीएम ने कहा कि नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) और राजस्थान विद्युत वितरण निगम (आरवीवीएनएल) के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए, जिसके बाद एक नई कंपनी की स्थापना की गई। एक संयुक्त उपक्रम शुरू किया जाएगा, जिसके बाद 25 हजार मेगावाट की अक्षय ऊर्जा बिजली परियोजनाएं शुरू होंगी। इसके लिए एक लाख करोड़ रुपये का निवेश आएगा। इन परियोजनाओं से न केवल किसानों को, बल्कि उद्योगों को भी सस्ती दरों पर बिजली मिलेगी। राजस्थान के सीएम का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब वे हाल ही में गुजरात दौरे से लौटे हैं।
Rajasthan News: पीएम मोदी और राजस्थान सीएम भजनलाल
गुजरात कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए सीएम भजनलाल ने ‘X’ पर लिखा कि, ‘हमारी सरकार राजस्थान को अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए कृतसंकल्पित है। इस महत्वपूर्ण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार घरेलू और विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने, आधुनिक और नवीनतम तकनीकों को अपनाने और ऊर्जा के क्षेत्र में व्यापक और दूरगामी सुधार लाने के लिए लगातार काम कर रही है। हमारी सरकार का दृढ़ उद्देश्य है कि राजस्थान न केवल ऊर्जा उत्पादन में पूरी तरह से आत्मनिर्भर बने, बल्कि देश के अन्य हिस्सों की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में भी महत्वपूर्ण और निर्णायक योगदान दे।’