India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: राजस्थान की सबसे चर्चित आईएएस (IAS ) टीना डाबी पिछले कुछ दिनों से एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। इस वक्त टीना की पोस्टिंग बाड़मेर जिले में है, जहां वे सफाई अभियान के तहत कभा सड़कों पर झाड़ू लगातीं, तो कभी अस्पताल के इंस्पेक्शन में लापरवाही मिलने पर डॉक्टर्स की क्लास लगाने लग जाती है। ये पूरा मामला वीडियो में कैद हो जाता है, जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर छा जाते है। फिर एक बार आईएएस टीना डाबी ने सूर्खियां बटोरी है। बुधवार को बाड़मेर डीएम ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस खबर ने पूरे प्रदेश में सूर्खियां बटोर ली है।
सदर थाना इलाके में हुई कार्रवाई
बुधवार को सदर थाना क्षेत्र के पास सफाई अभियान चल रहा था, जहां अचानक टीना डाबी पहुंच गईं। यहां पर टीना डाबी को एक स्पा सेंटर नजर आया जिसके दरवाजे अंदर से बंद थे। जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों से इन दरवाजों को तोड़ने के लिए कहा। क्योकि काफी समय से बंद पड़ा दरवाजा खुला नहीं था । शक होने पर कुछ पुलिसकर्मी छत के रास्ते से स्पा सेंटर के अंदर घुसे। अंदर का नजारा देख कर सभी पुलिस वाले हैरान हो गए। स्पा के अंदर 5 लड़कियां और 3 लड़के थे जोकि आपत्तिजनक स्थिति में थे। जिसके बाद पुलिस ने देह व्यापार की आशंका में सदर थाना पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया।
शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं लिया एक्शन
आपको बता दें कि बाड़मेर शहर में कई जगहों पर स्पा सेंटर चलाए जा रहे हैं और स्थानीय लोग लंबे समय से इन स्पा सेंटरों के अंदर अनैतिक काम कर रहे है। लेकिन पुलिस कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं करती, जिससे इन स्पा संचालकों के हौसले बुलंद हैं। कई बार लोग इन स्पा सेंटरों की आड़ में ब्लैकमेलिंग का शिकार भी हो चुके हैं। बुधवार को जिला कलेक्टर टीना डाबी ने इन्हीं संकेतों पर कार्रवाई करते हुए एक स्पा सेंटर पर छापा मारा गया। इस कार्रवाई में दो युवक और पांच युवतियों को हिरासत में लिया गया है।
लेबर डिपार्टमेंट के लाइसेंस पर चल रहे स्पा सेंटर
बता दें कि ये सभी स्पा सेंटर चलाने के लिए यह लोग पहले लेबर डिपार्टमेंट से लाइसेंस बनवाते है। सके बाद पश्चिम बंगाल, यूपी, बिहार और नेपाल से लड़कियां बुलाकर ऐसा काम करवाते है। कई बार यहां की पुलिस की ओर से कार्रवाई भी जा चुकी है लेकिन उसके बाद भी किसी ना किसी स्पा से ऐसी तस्वीरें सामने आ ही जाती है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.