होम / Rajasthan News: महाशिवरात्रि पर बड़ा हादसा, जुलूस के दौरान 15 से अधिक बच्चों को लगा बिजली का झटका 

Rajasthan News: महाशिवरात्रि पर बड़ा हादसा, जुलूस के दौरान 15 से अधिक बच्चों को लगा बिजली का झटका 

Mudit Goswami • LAST UPDATED : March 8, 2024, 3:12 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News:  राजस्थान के कोटा में महाशिवरात्रि के अवसर पर एक जुलूस के दौरान 15 से अधिक बच्चों को बिजली का झटका लगा। लोकसभा अध्यक्ष और कोटा से सांसद ओम बिरला अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों को घायल बच्चों के उचित इलाज के निर्देश दिए।

राजस्थान के मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि इस हादसे में कई छोटे बच्चे शामिल हैं. दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. एक 50 प्रतिशत और दूसरा 100 प्रतिशत जल गया। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी को इलाज मिले. इलाज में कोई कमी नहीं होगी. सभी बच्चों के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. ये हादसा बेहद दुखद है. विभाग को जांच के निर्देश दिये गये हैं. हर स्तर पर कार्रवाई की जायेगी.

बच्चों को करंट कैसे लगा?

कोटा पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमृता दुहन ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है. काली बस्ती के लोग यहां कलश लेकर जुटे थे, एक बच्चा 20-22 फीट का पाइप लेकर जा रहा था, जो हाईटेंशन तार से छू गया. उस बच्चे को बचाने में कई बच्चे घायल हो गए.

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT