Hindi News / Rajasthan / Rajasthan News Manish Sharma Takes Oath As Judge Of Rajasthan High Court Number Of Judges Increased

मनीष शर्मा ने राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश पद की ली शपथ, न्यायाधीशों की बढ़ी संख्या

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट में अधिवक्ता कोटे से नियुक्त मनीष शर्मा ने सोमवार को न्यायाधीश पद की शपथ ली। उन्हें हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एम. एम. श्रीवास्तव ने जोधपुर में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर जोधपुर मुख्य पीठ के सभी न्यायाधीश और जयपुर पीठ के न्यायाधीश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग […]

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट में अधिवक्ता कोटे से नियुक्त मनीष शर्मा ने सोमवार को न्यायाधीश पद की शपथ ली। उन्हें हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एम. एम. श्रीवास्तव ने जोधपुर में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर जोधपुर मुख्य पीठ के सभी न्यायाधीश और जयपुर पीठ के न्यायाधीश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।

 

सोशल मीडिया पर फंसाकर युवाओं को थाईलैंड बुलाया, टारगेट पूरा नहीं होने पर देते थे इलेक्‍ट्रिक शॉक,यहां जानें क्या है पूरा माजरा

Rajasthan News

न्यायाधीशों की संख्या बढ़ी

मनीष शर्मा के शपथ ग्रहण के बाद राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की कुल संख्या बढ़कर 34 हो गई है। हालांकि, साल 2025 में तीन न्यायाधीश सेवानिवृत्त होने वाले हैं, जिससे यह संख्या फिर घटकर 31 रह जाएगी।

Students को लेकर जरूरी खबर! UP में यहां फिर किए गए स्कूल बंद; इन क्लासों की बढ़ाई गई छुट्टी

कौन-कौन से जज होंगे रिटायर?

जानकारी के अनुसार, मई 2025 में जस्टिस बीरेंद्र कुमार, सितंबर में जस्टिस नरेंद्र ढड्ढा और नवंबर में जस्टिस मनोज कुमार गर्ग सेवानिवृत्त होंगे। हालांकि, इसी वर्ष अधिवक्ता कोटे से कुछ नए जजों की नियुक्ति की संभावना भी जताई जा रही है, जिससे न्यायाधीशों की संख्या में स्थिरता बनी रह सकती है।

नियुक्ति आदेश जारी

राष्ट्रपति भवन ने शुक्रवार को वारंट जारी कर मनीष शर्मा को राजस्थान हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया था। इसके बाद केंद्र सरकार ने भी उनकी नियुक्ति का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। इससे पहले, जनवरी 2025 में राजस्थान हाईकोर्ट को न्यायिक कोटे से तीन नए न्यायाधीश मिले थे। इनमें जस्टिस चंद्रशेखर शर्मा, जस्टिस प्रमिल कुमार माथुर और जस्टिस चंद्रप्रकाश श्रीमाली शामिल हैं। ये तीनों 1992 बैच के न्यायिक अधिकारी रहे हैं।

उम्मीदें और संभावनाएं

राजस्थान हाईकोर्ट में जजों की संख्या को लेकर लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। नए जजों की नियुक्ति से न्यायालय की कार्यक्षमता बढ़ने की उम्मीद है, जिससे न्यायिक प्रक्रिया में तेजी आएगी और लंबित मामलों के निपटारे में सहायता मिलेगी।

भारतीय लड़कों के प्यार में पागल हुईं इस मुस्लिम देश की हसीनाएं, जानें ऐसी क्या बात है कि हदें पार करने को भी तैयार

Tags:

Rajasthan News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue