India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायकों का धरना जारी है। धरने पर बैठे कांग्रेस विधायकों के लिए विधानसभा में खाना भी पहुंचाया जा रहा है। सरदारशहर से कांग्रेस विधायक अनिल शर्मा ने अपने पिता की तरह पुरानी परंपरा को जारी रखा। वे सभी कांग्रेस विधायकों के लिए घर का बना खाना लेकर आए। इससे पहले भी ऐसी स्थितियों में अनिल शर्मा के घर से विधानसभा में खाने का इंतजाम किया जाता रहा है। यह परंपरा उनके पिता भंवरलाल शर्मा के समय से चली आ रही है। विधायकों के लिए मक्के-बाजरे की रोटी, हलवा,कादी, लहसुन की चटनी, मिक्स सब्जी, मेथी और आलू की सब्जी का इंतजाम किया गया।
दरअसल, 21 फरवरी को प्रश्नकाल के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत के बयान पर कांग्रेस विधायकों ने भारी हंगामा किया था। मंत्री गहलोत ने कहा था कि कांग्रेस ज्यादातर योजनाओं का नाम अपनी ‘दादी’ के नाम पर रखती थी। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मंत्री के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए पूछा कि क्या आप पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को दादी कहकर संबोधित कर रहे हैं।
हंगामे के दौरान कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह डोटासरा विधानसभा सचिव की टेबल पर पहुंच गए और मंत्री से माफी मांगने की मांग करने लगे। इस दौरान मार्शल और कांग्रेस विधायक आमने-सामने हो गए। हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी।
इसके बाद अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, रामकेश मीना, हकीम अली खान, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन गैसावत और संजय कुमार को निलम्बित कर दिया।
निलम्बन प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही 24 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई। शाम से ही इस मामले में सरकार से वार्ता का दौर जारी रहा, लेकिन आखिरकार कांग्रेस विधायकों ने धरना खत्म नहीं किया और रात को भी सदन में डेरा जमाए रखा। इसके लिए यहां गद्दे मंगवाए गए।