Hindi News / Rajasthan / Rajasthan Politics Equations Changed Before The By Elections In Rajasthan Rajkumar Roat And Ravindra Bhati Came Together Know Who Will Become The Baazigar Now592871

राजस्थान में उपचुनाव से पहले बदले समीकरण, राजकुमार रोत और रविंद्र भाटी आए साथ, जानें अब कौन बनेगा बाजीगर?

Rajasthan Politics: राजस्थान में 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इस बीच रविवार (01 सितंबर) को प्रदेश की सियासत में एक अलग ही समीकरण देखने को मिला।

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Politics: राजस्थान में 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इस बीच रविवार (01 सितंबर) को प्रदेश की सियासत में एक अलग ही समीकरण देखने को मिला। दरअसल, भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के सांसद राजकुमार रोत, निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी और कांग्रेस सांसद उम्मेदराम बेनीवाल एक साथ नजर आए। राजस्थान में एक रैली के दौरान प्रदेश की सियासत के ये तीनों दिग्गज नेता एक ही गाड़ी में बैठे नजर आए। इनके समर्थकों ने तीनों का जोरदार स्वागत किया। बांसवाड़ा के सांसद राजकुमार रोत ने रैली में मौजूद नेताओं के बारे में जानकारी देते हुए एक फोटो भी शेयर की।

राजकुमार रोत ने दी जानकारी

राजकुमार रोत ने लिखा कि विश्व आदिवासी अधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर स्वागत एवं रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी भंवरजी परमार, स्थानीय सांसद उम्मेदराम बेनीवाल, स्थानीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी मौजूद रहे। दरअसल, राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि क्या उपचुनाव को लेकर इन तीनों नेताओं के बीच कोई साजिश है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या राज्य में विधानसभा उपचुनाव को लेकर कोई नया राजनीतिक समीकरण बन रहा है?

Khatu Shyam: इस दिन तक दर्शन नहीं देंगे बाबा श्याम, यहां जानें क्या है कारण

Rajasthan Politics

पाकिस्तान फिर रच रहा साजिश, इस देश को घातक हथियार देकर भारत के किस दोस्त को करेगा तबाह

क्या बन रहा है समीकरण?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में भारत आदिवासी पार्टी के दो विधायकों ने शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी। इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं। जिसके बाद BAP में फूट को लेकर राजनीतिक कयास भी लगाए जाने लगे थे। दूसरी ओर, कुछ दिन पहले भाजपा प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने राजकुमार रोत को बेहतर नेता बताया था। उनके इस बयान को रोत को लुभाने की कोशिश के तौर पर देखा गया था। हालांकि, उस दौरान खुद राजकुमार रोत और BAP प्रमुख मोहनलाल रोत ने भाजपा से गठबंधन की अटकलों को खारिज किया था।

खालिस्तानियों की शर्मनाक हरकत, कनाडा में झांकी निकालकर बेअंत सिंह के हत्यारे को दी श्रद्धांजलि

Tags:

Congressindianewslatest india newsNewsindiaRajasthan NewsRajasthan PoliticsRajkumar Roattoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue