Hindi News / Rajasthan / Rajasthan Politics When It Comes To Taking Even The Skin Is Taken What Did The Union Minister Say About Sachin Pilot

जब लेने की बात आती है तो चमड़ी भी..,सचिन पायलट को लेकर ये क्या बोल गए केंद्रीय मंत्री

India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Politics: कल 23 जनवरी को गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद के कार्यक्रम में कांग्रेस नेता सचिन पायलट की खूब चर्चा रही। भाजपा नेता भी पायलट का समर्थन करते नजर आए। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने इशारों-इशारों में यहां तक ​​कह दिया कि वर्ष 2018 में पायलट के नाम पर वोट मिले […]

BY: Poonam Rajput • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Politics: कल 23 जनवरी को गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद के कार्यक्रम में कांग्रेस नेता सचिन पायलट की खूब चर्चा रही। भाजपा नेता भी पायलट का समर्थन करते नजर आए। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने इशारों-इशारों में यहां तक ​​कह दिया कि वर्ष 2018 में पायलट के नाम पर वोट मिले थे, लेकिन उन्हें सीएम नहीं बनाया तो कांग्रेस चुनाव हार गई। उन्होंने कहा कि राजस्थान का समाज बहुत मजबूत समाज है। यह जब किसी को देता है तो दिल खोलकर देता है। जब लेने की बात आती है तो चमड़ी भी नोच लेता है और यह करके भी दिखाया है।

जब लेने की बात आती है तो चमड़ी भी..

इसके बाद भाजपा नेता विजय बैंसला ने भी सचिन पायलट के समर्थन में नारे लगाए। बैंसला और पायलट के मंच साझा करने पर भी खूब चर्चा हुई। हमारे विचार और दल अलग-अलग हैं, लेकिन मकसद एक ही है- केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री गुर्जर ने मंच पर सचिन पायलट की तरफ देखते हुए कहा सचिन जी मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि विजय बैंसला यहां बैठे हैं। मुझे भी हर चुनाव में राजस्थान आने का मौका मिलता है।

‘पायलट आप संघर्ष करो, हम आपके साथ हैं- भाजपा नेता

जब भाजपा नेता विजय बैंसला के बोलने की बारी आई तो लोगों ने उनके संबोधन से पहले ही नारे लगाने शुरू कर दिए- ‘पायलट आप संघर्ष करो, हम आपके साथ हैं।’ उन्होंने सचिन पायलट का स्वागत करते हुए कहा, हमारे प्रिय सचिन पायलट को सलाम। बैंसला के इतना कहते ही शोर शुरू हो गया। नारेबाजी शुरू हुई तो विजय बैंसला ने भी कहा, हम भी आपके साथ हैं, आप चिंता मत कीजिए।
मेरा अनुभव रहा है कि जो व्यक्ति, नेता, विचारधारा, संगठन लोगों को जोड़ने की बात करता है, जो व्यक्ति मुश्किल वक्त में कड़वे घूंट पीकर भी लोगों को जोड़ने का काम करता है, उसे लोग लंबे समय तक याद रखते हैं। आपस में गलतफहमी पैदा करना बहुत आसान है। लेकिन अगर हम अपनी कार्यशैली से चीजों को समझकर और सोचकर मिसाल कायम करते हैं तो लोग उसे देखकर प्रेरित होते हैं।

Tags:

Rajasthan Politics
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue