India News RJ(इंडिया न्यूज),Rajasthan Weather News: राजस्थान में मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव आ रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है और कोहरा भी छाने लगा है। ठंड के शुरुआती असर के चलते बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर जैसे जिलों में मध्यम स्तर का कोहरा सुबह के समय विजिबिलिटी को प्रभावित कर रहा है। राजधानी जयपुर सहित अजमेर, चित्तौड़गढ़, कोटा, और सीकर जैसे शहरों में अधिकतम तापमान 30-35 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, हालांकि सुबह-शाम की ठंड में इजाफा हो रहा है।
उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के चलते राजस्थान के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित राजस्थान और आसपास के राज्यों में भी तापमान में गिरावट का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरा और ठंड का स्तर बढ़ने की संभावना है। इस मौसम में राजधानी जयपुर का तापमान 32.4 डिग्री, अजमेर का 32.8 डिग्री, जोधपुर का 34.2 डिग्री, और चित्तौड़गढ़ का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री दर्ज किया गया है। साथ ही, बाड़मेर का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है।
Rajasthan Weather News
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, इस साल राजस्थान में ठंड रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकती है। मानसून में रिकॉर्ड बारिश के बाद सर्दियों में भी ठंड का असर ज्यादा होने की उम्मीद है। दिसंबर मध्य से लेकर जनवरी के बीच कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना जताई जा रही है। उत्तर भारत में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर भी प्रदेश के मौसम पर दिखाई दे सकता है, जिससे आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा प्रदेश के कई हिस्सों में छाया रहेगा।
दिल्ली में महापौर का चुनाव आज, यहां जानें मेयर और डिप्टी मेयर को चुनने की प्रक्रिया