India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून इस बार कुछ ज्यादा ही मेहरबान है। राज्य के कई क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश देखने को मिली है। हालांकि बारिश का यह दौर राजस्थान में आफत भी बन सकता है क्योंकि मौसम विभाग ने आने वाले कई दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अंदेशा जताया है।
राज्य में मानसून की सक्रियता लगातार जारी है और पिछले 24 घंटों में कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिली है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार यह बताया गया कि पाली जिले में कुछ स्थानों पर बहुत अधिक बारिश हुई।
Rajasthan Weather Update
वहीं इस दौरान टोंक, झुंझुनू, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ जैसे जिलों में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
पाली का रायपुर क्षेत्र राज्य में सबसे अधिक बारिश वाला रहा, जहां अधिकतम 122 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, चित्तौड़गढ़ के रस्मी में 90 मिमी, गुढ़ागौड़जी (झुंझुनू) में 74 मिमी और उनियारा में 72 मिमी बारिश हुई। पिछले 24 घंटों में उदयपुर, गंगानगर, नागौर, कोटा, चूरू, दौसा और बारां समेत कई जिलों में 16 से 53 मिमी तक बारिश हुई।
पूर्वी राजस्थान के कई क्षेत्र में 28 अगस्त तक बारिश जारी रहेगी। जिसमें जयपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभागों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम और कभी-कभी भारी बारिश की भी प्रबल संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार 25 और 26 अगस्त को कोटा और उदयपुर संभागों के कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। साथ ही पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर के कुछ क्षेत्र में मध्यम से भारी बारिश की भी संभावना है। मौसम कार्यालय ने बताया कि 25 और 26 अगस्त को जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है।
Rajasthan News: फूट-फूटकर रोई ‘बीकानेर की शेरनी, पुलिस पर लगाएं कई गंभीर आरोप