Hindi News / Rajasthan / Rajasthan Weather Update Winter Will Come And Give A Shock Again Cold Effect Continues In Rajasthan Clouds Will Rain

Rajasthan Weather Update: सर्दी जाते-जाते फिर देगी झटका! राजस्थान में ठंड का असर लगातार जारी, बरसेंगे बादल….

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी का असर कमजोर होने के साथ ही गर्मी का अहसास बढ़ने लगा है। हाल के दिनों में प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान 28 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है। मौसम विभाग के […]

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी का असर कमजोर होने के साथ ही गर्मी का अहसास बढ़ने लगा है। हाल के दिनों में प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान 28 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार से मौसम में एक बार फिर बदलाव आ सकता है। राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट भी हो सकती है।

अधिकतम और न्यूनतम तापमान

गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को राज्य का मौसम मुख्यत: शुष्क रहा। राज्य के विभिन्न हिस्सों में अधिकतम तापमान 28 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच देखा गया। बाड़मेर में सबसे अधिक 33.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 6.3 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में आद्रता का स्तर भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में 37 से 90 प्रतिशत के बीच देखा गया।

जालिम पति ने बंद कमरे में पत्नी के साथ किया कुछ ऐसा,15 मिनट बाद बाहर आई लाश, पड़ोसियों की फटी रह गईं आंखें

Rajasthan Weather Update

Petrol Diesel Price Today: 15 फरवरी को क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत? यहां करें चेक

प्रमुख जिलों में तापमान का रिकॉर्ड

जयपुर, सीकर, कोटा, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, श्री गंगानगर और माउंट आबू सहित प्रमुख जिलों में तापमान का रिकॉर्ड सामने आया। जयपुर में 29.3 डिग्री, कोटा में 30.1 डिग्री और माउंट आबू में 25.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान की बात करें तो, जयपुर में 12.8 डिग्री, कोटा में 12.3 डिग्री और माउंट आबू में 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पश्चिमी विक्षोभ से असर

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, आगामी 48 घंटों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री की वृद्धि हो सकती है, जिससे गर्मी का असर और बढ़ेगा। 18 से 20 फरवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में बादल आ सकते हैं। बीकानेर, जयपुर संभाग में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है और सर्दी का असर भी बढ़ सकता है।

MP Weather Update: ठंडी हवाओं और तापमान में उतार-चढ़ाव का असर, MP में ठंडी हवाओं ने बदला मौसम का रुख

Tags:

Rajasthan Weather Update
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue