संबंधित खबरें
10 दिन बाद कोटपूतली बोरवेल से निकाला गया बाहर, इतनी फीट गहराई में थी फंसी
सड़क सुरक्षा माह 2025 का अनोखा आगाज़, नियम तोड़ने वाले हुए सम्मानित
नए साल पर टोंक पुलिस की बड़ी पहल,3 अभियानों पर होगा जोर,जाने कौन से होंगे वो अभियान
राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी के गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
सादगी भरे निकाह ने पेश की फिजूलखर्ची रोकने की मिसाल,जानिए अंजुमन संस्था का अनोखा कदम
ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के पास मिले इतने कार्ड पुलिस के उड़े होश
India News (इंडिया न्यूज),Baremer News: आज के दौर में महंगी शादियों का चलन तेजी से बढ़ रहा है, इसी बीच बाड़मेर के शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने बड़ी पहल की है। उन्होंने अपने छोटे भाई की शादी सादगी से करने का फैसला किया है। रविंद्र सिंह भाटी ने शादी में होने वाले खर्च की राशि दो गर्ल्स हॉस्टल को दान कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने 51 बेटियों की शादी कराने का संकल्प भी लिया है।
दरअसल, शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने एक पहल की शुरुआत करते हुए कहा कि हमारे समाज में शादियों में गोल मेज रखने की परंपरा है, दिखावा, शक्ति प्रदर्शन जैसी कई चीजें होती थीं। ऐसे में मैं अपने घर से शुरुआत कर रहा हूं और अपने भाई की शादी सामान्य तरीके से करवा रहा हूं।
विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने अपने घर से एक बड़ी पहल की शुरुआत की है। विधायक भाटी और उनके परिवार ने दो अलग-अलग छात्रावासों में बालिकाओं के छात्रावासों के लिए 11-11 लाख रुपए की नकद राशि दान की। साथ ही उन्होंने 36 समाजों की 51 बेटियों की शादी कराने का संकल्प भी लिया।
भाटी ने कहा कि- हमारे समाज में शादियों में गोल मेजों की परंपरा है। दिखावे के लिए शादियों में काफी पैसा खर्च किया जाता है। इन बुराइयों को कम करने के लिए मैं अपने भाई की शादी सामान्य तरीके से करवाकर इसकी शुरुआत कर रहा हूं। भाटी ने कहा कि कई बार जब मैं कहीं जाता था और अपने मन की बात कहता था तो लोग कहते थे… ‘घर बेटी होवे जड़ थे पड़े।’ इसलिए मैं इसकी शुरुआत अपने घर से कर रहा हूं।
बता दें, विधायक रविंद्र सिंह भाटी की इस पहल की हर जगह चर्चा हो रही है, लोग इसकी तारीफ भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि यह एक अच्छी सोच और अच्छी पहल है। भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह निश्चित रूप से समाज को नई दिशा देने वाला कार्य साबित होगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.