Hindi News / Rajasthan / Rising Rajasthan Summit Rising Rajasthan Is One Cm Bhajanlal Sharma Said I Will Give Account Of Every Mou After Two Years

Rising Rajasthan Summit: 'राइजिंग राजस्थान एक…', CM भजनलाल शर्मा बोले- दो साल बाद हर MoU का हिसाब दूंगा

India News (इंडिया न्यूज), Rising Rajasthan Summit: राइजिंग राजस्थान एक उत्सव की तरह है। यहां आए निवेशकों का उत्साह हमें हिम्मत देता है। अब वह दिन दूर नहीं जब राजस्थान उद्यमिता और ऊर्जा के शिखर को छूने में सफल होगा। पिछले एक साल में राजस्थान में नवाचार के नए केंद्र उभरे हैं। सरकार बनने के […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Rising Rajasthan Summit: राइजिंग राजस्थान एक उत्सव की तरह है। यहां आए निवेशकों का उत्साह हमें हिम्मत देता है। अब वह दिन दूर नहीं जब राजस्थान उद्यमिता और ऊर्जा के शिखर को छूने में सफल होगा। पिछले एक साल में राजस्थान में नवाचार के नए केंद्र उभरे हैं। सरकार बनने के बाद पहले दिन से ही हम पानी और बिजली के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। मुझे गर्व है कि मैं ऐसे राज्य का मुख्यमंत्री हूं जहां प्राकृतिक संसाधन हैं, अपार जमीन है और सकारात्मक मानव संसाधन है। यह वक्तव्य राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने बुधवार को ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ के समापन सत्र में दिए।

40 के बाद महिलाएं छोड़ दें आदतें, कभी नही आएगा बुढ़ापा, जो नही माने बात तो धड़ से बीमारियां बीमारियां कर देंगी!

‘एमएसएमई राजस्थान के विकास में 25 प्रतिशत योगदान देता है’

सीएम ने आगे कहा, ‘एमएसएमई राजस्थान के विकास में 25 प्रतिशत योगदान देता है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राजस्थान के औद्योगिक ढांचे की रीढ़ हैं। यह निवेश सम्मेलन अनेक क्षेत्रों में रोजगार के विभिन्न अवसर सृजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए हम राजस्थान निवेश प्रोत्साहन नीति 2024 एवं अन्य नीतियां भी लेकर आए हैं। आज गांव से वैश्विक स्तर की ओर बढ़ने का समय है। इसी सोच के साथ हमने एक जिला एक उत्पाद नीति लागू की है। मुझे विश्वास है कि इससे राजस्थान में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित होंगे।’

अनोखी और भक्तिमय परंपरा ,7 समंदर पार से आते हैं लोग, जानें क्यों खास है जयपुर की होली?

’35 लाख करोड़ रुपए के एमओयू लागू करेंगे’

मुख्यमंत्री भजनलाल ने आगे कहा, ‘मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम 53 हजार किलोमीटर सड़कों, 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे और प्रगतिशील स्टार्टअप इको सिस्टम के विकास के साथ अगले चार वर्षों में राजस्थान को एक प्रमुख आर्थिक और व्यापारिक शक्ति बनाने के लिए पूरी गंभीरता और गति के साथ काम कर रहे हैं। इस समिट के माध्यम से 35 लाख करोड़ रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। हम इन्हें लागू करेंगे ताकि यह समिट राजस्थान के विकास में एक नया अध्याय बन सके और राज्य को तेजी से आगे ले जा सके।’

‘दो साल बाद जनता को दूंगा हर एमओयू का हिसाब’

सीएम ने आगे कहा, ‘आज बहुत ही शुभ दिन है। आज गीता जयंती है। आज के दिन भगवान कृष्ण ने कुरुक्षेत्र में अर्जुन को उपदेश दिया था और कर्म का महत्व समझाया था। आइए हम सब मिलकर कर्म के महत्व को ध्यान में रखते हुए राजस्थान को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं। भगवान कृष्ण ने कहा है कि हमें सिर्फ अपना कर्म करना है। हमें परिणाम की चिंता नहीं करनी चाहिए। जो लोग हमारे मिशन पर संदेह कर रहे हैं, वे एक दिन हम पर गर्व करेंगे। दो साल बाद फिर से राइजिंग राजस्थान होगा। तब मैं जनता को एमओयू का हिसाब दूंगा और उन्हें बताऊंगा कि हमारी सरकार कितने निवेश को धरातल पर ला पाई। आज समिट का समापन अंत नहीं, बल्कि बेहतर राजस्थान बनाने की शुरुआत है।

श्वेता तिवारी का इस ड्रिंक से जड़ से खत्म हुआ यूरिक एसिड, कर लें इस जादुई चीज का सेवन, आपका भी बन जाएगा फेवरेट!

 

 

 

 

 

Tags:

bhajan lal sharmabhajanlal governmentJaipurRajasthan CM BhajanlalRajasthan CM Speech at Rising Rajasthan 2024Rajasthan NewsRising Rajasthan 2024Rising Rajasthan Global Investment Summit-2024Rising rajasthan summit

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue