India News (इंडिया न्यूज़), Sachin Pilot, जयपुर: राजस्थान में सचिन पायलट पहले से मुसीबत में, अब फिर से नई मुसीबत में घिरते जा रहे है। पायलट के कई करीबी अब तक चुनाव लड़ने (Sachin Pilot) से इनकार कर चुके है। पायलट के करीबी और राजस्थान के वन मंत्री दीपेंद्र शेखावत गुड़ामालानी विधानसभा सीट के विधायक है और उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। इस लिस्ट में शेखावत अकेले है।
कोट के सांगोद विधानसभा की सीट से विधायक हेमाराम चौधरी और भरतपुर सिंह कुंदनपुर भी चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके है। शेखावत ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक बयान जारी श्रीमाधोपुर की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जनता ने मेरा समय-समय पर साथ और समर्थन किया है जिसके लिए मैं सदैव उनका आभारी रहूंगा। मैं चार-पांच महीने के लिए विधायक हूं तो जनता के बीच रहूंगा। इ
Sachin Pilot
शेखावत की इस घोषणा के बाज श्रीमाधोपुर विधानसभा सीट पर अब उनके बेटे बालेंदु सिंह के चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गई है। बालेन्दु सिंह शेखावत भी सचिन पायलट के करीबी हैं। दीपेंद्र सिंह शेखावत ने 2018 के विधानसभा चुनाव में श्रीमाधोपुर सीट पर 10 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी। उन्होंने तत्कालीन विधायक और बीजेपी उम्मीदवार झाबर सिंह खर्रा को हराया था।
यह भी पढ़े-