India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Murder: राजस्थान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल, राजस्थान में एक संत की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। आपको बता दें कि ये वारदात दौसा के लालसोट में शुक्रवार शाम को हुई है। खबर है कि लालसोट के पंचमुखी बालाजी मंदिर में एक संत जिनका नाम परशुराम दास महाराज था उनकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वहीँ पुलिस की जांच में पता चला है कि आरती के समय साधु शिवपाल ने चाकू मारकर संत परशुराम दास महाराज की हत्या कर दी है। इस घटना के तुरंत बाद ही श्रद्धालुओं के बीच हड़कंप मच गया।
रोहतक सड़क हादसे ने ले ली पुलिसकर्मी की जान, परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल, वाहन चालक मौके से फरार
rajasthan news
इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने एफएसएल और एमओबी की टीम को बुलाया जिसके बाद टीम सबूतों को इखट्टा करने में जुट गई। वहीँ पुलिस ने कुछ ही घंटों के अंदर अंदर आरोपी साधु शिवपाल को सवाई माधोपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान शिवपाल को भी बहुत गहरी चोटें आईं हैं। जिसके लिए उसे लालसोट अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी कि प्रथम दृष्टया आरती करने को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था । अंदाजा लगाया जा रहा है कि मंदिर में वर्चस्व या एकाधिकार को लेकर यह विवाद हुआ हो। अब इस ही मामले पर जांच जारी है। वहीँ सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि साधु शिवपाल ने वारदात से पहले मंदिर के सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए थे। वहीँ पुलिस भी आरोपी साधु से पूछताछ करने में जुट गई है और हत्या की वजह का पता लगा रही है।