Hindi News / Rajasthan / Sawai Madhopur Student Selected In Parish University

सवाई माधोपुर के छात्र का पेरिश यूनिवर्सिटी में चयन

बजरंग सिंह, सवाई माधोपुर : सवाई माधोपुर निवासी छात्र श्रेयांश मंगल का एशिया से एकमात्र पेरिस की यूनिवर्सिटी में चयन हुआ है। सवाई माधोपुर के गणेश नगर बी निवासी श्रेयांश मंगल का चयन विश्व प्रसिद्ध इरास्मस मुंडस जाइंट मास्टर डिग्री एसईआरपी प्लस सरफेस इलेक्ट्रो रेडिएशन एंड फोटोकेमेस्ट्री कार्यक्रम के अंतर्गत एमएससी रसायन विज्ञान की 2 […]

BY: Mukta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

बजरंग सिंह, सवाई माधोपुर :
सवाई माधोपुर निवासी छात्र श्रेयांश मंगल का एशिया से एकमात्र पेरिस की यूनिवर्सिटी में चयन हुआ है। सवाई माधोपुर के गणेश नगर बी निवासी श्रेयांश मंगल का चयन विश्व प्रसिद्ध इरास्मस मुंडस जाइंट मास्टर डिग्री एसईआरपी प्लस सरफेस इलेक्ट्रो रेडिएशन एंड फोटोकेमेस्ट्री कार्यक्रम के अंतर्गत एमएससी रसायन विज्ञान की 2 वर्षीय डिग्री के लिए पेरिस की यूनिवर्सिटी में चयन हुआ है। पूरे एशिया महाद्वीप में से अकेले श्रेयांश का इसमें चयन हुआ है। यह चयन यूरोपियन कमीशन ईए सीईए द्वारा इरास्मस प्लस स्कालरशिप के लिए किया गया है ।

इस मास्टर डिग्री कार्यक्रम में श्रेयांश को 2 वर्ष में 4 सेमेस्टर क्रमश: पेरिस पोलैंड इटली तथा पुर्तगाल के लिए अध्ययन कार्य करना है। इसके लिए श्रेयांश को 44150 यूरो जिसकी भारतीय मुद्रा लगभग 39 लाख रुपए है। यह छात्रवृत्ति भी यूरोपियन कमीशन द्वारा दी जाएगी। श्रेयांश के अनुसार उसकी इसी वर्ष भारत की प्रतिष्ठित परीक्षा आईआईटीजेएएम में भी आॅल इंडिया में 110 वी रैंक आई थी। लेकिन उसने आईआईटीजेएम को दरकिनार कर एमएससी को चुना।

मांगी बाई का चमत्कार,जाते ही हर मन्नत हो जाती है पूरी, यहां जानें कौन थी मांगी बाई

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue