ADVERTISEMENT
होम / राजस्थान / बाड़मेर सीमा पर हथियारों का खौफनाक जखीरा,पाकिस्तान से तस्करी की साजिश का पर्दाफाश!

बाड़मेर सीमा पर हथियारों का खौफनाक जखीरा,पाकिस्तान से तस्करी की साजिश का पर्दाफाश!

BY: Harsh Srivastava • LAST UPDATED : January 18, 2025, 11:51 pm IST
ADVERTISEMENT
बाड़मेर सीमा पर हथियारों का खौफनाक जखीरा,पाकिस्तान से तस्करी की साजिश का पर्दाफाश!

India News(इंडिया न्यूज) Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत-पाक सीमा के पास एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने शनिवार को तलाशी अभियान के दौरान रेत में छिपाए गए अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया। इन हथियारों की बरामदगी ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, ये घातक हथियार सीमा पर लगे बाड़ के पास रेत में गाड़े गए थे।

वाराणसी पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन,25 हज़ार का इनामी बदमाश पुलिस की गोली से घायल

तलाशी अभियान के तहत बरामद सामान

बरामद सामान में चार 9-एमएम ग्लॉक पिस्टल, आठ मैगजीन और 78 जिंदा कारतूस शामिल हैं। यह खेप बाड़मेर जिले के बीजड़ थाना क्षेत्र के पास भभूते की ढाणी में मिली। BSF (गुजरात फ्रंटियर) के एक अधिकारी ने बताया, “सीमा के पास संदिग्ध गतिविधियों के मद्देनजर शुक्रवार से तलाशी अभियान चल रहा था। जांच के दौरान रेत के टीलों में छिपाए गए ये हथियार बरामद हुए। शुरुआती जांच में पता चला है कि इन्हें पाकिस्तान से तस्करी कर भारत लाया गया था।”

सनातन की शक्ति का हुआ विस्तार, 1500 से अधिक नागा संन्यासियों की दीक्षा का साक्षी बना संगम तट

सुरक्षा अजेंसिया हुई एक्टिव

रिपब्लिक डे से कुछ दिन पहले हुए इस खुलासे ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए BSF, पुलिस और अन्य खुफिया एजेंसियां इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रही हैं। एजेंसियां इस बात की तह तक जाने की कोशिश कर रही हैं कि इन हथियारों को भारत में भेजने के पीछे का मकसद क्या था।

 

Tags:

Barmer RajasthanBorder search operationborder security forceGlock pistolsIllegal weaponsPakistan connectionSmuggled weaponsWeapon cache

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT