Hindi News / Rajasthan / Shobharani Kushwaha Received Death Threats

Shobharani Kushwaha Received Death Threats : शोभारानी कुशवाह को मिली जान से मारने की धमकी, 3 आरोपी गिरफ्तार

इंडिया न्यूज, जयपुर राजस्थान के धौलपुर से बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाह और उनके पति बी एल कुशवाह को जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। विधायक को गाली गलौज करते हुए व जान से मारने की धमकी देने का वीडियो वायरल […]

BY: Umesh Kumar Sharma • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, जयपुर
राजस्थान के धौलपुर से बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाह और उनके पति बी एल कुशवाह को जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। विधायक को गाली गलौज करते हुए व जान से मारने की धमकी देने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। वायरल वीडियो के बाद कुशवाहा समाज के सैकड़ों लोगों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद धौलपुर के एसपी शिवराज मीणा ने धमकी देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार (Shobharani Kushwaha Received Death Threats )

हो गया सबसे बड़ा कांड, डॉक्टरों ने बेटे की जगह कर दी पिता की सर्जरी, पूरा मामला जान भौचक्के रह जाएंगे आप

Shobharani Kushwaha Received Death Threats

धौलपुर के जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया पर धौलपुर विधायक शोभारानी व उनके पति पूर्व विधायक बीएल कुशवाह को गाली गलौज करते हुए व जान से मारने की धमकी देते हुए का वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने तुरंत प्रभाव से आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और विशेष टीम का गठन कर धमकी देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वायरल वीडियो में धमकी देने वाले गिरफ्तार तीनों आरोपी की पहचान संदीप परमार, जीतू और जुगनू के रूप में हुई है।

मामले की जांच कर रही है पुलिस (Shobharani Kushwaha Received Death Threats)

वायरल वीडियो में धमकी देने वाले गिरफ्तार तीनों आरोपियों की पहचान संदीप परमार निवासी कल्लू का पुरा थाना बसेड़ी, जीतू निवासी मदनपुर और जुगनू निवासी रायजीत का नगला थाना बसेड़ी धौलपुर के रूप में हुई है। पुलिस गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी डकैत जगन गुर्जर ने वीडियो वायरल कर बाड़ी से विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को जान से मारने की धमकी दी थी।

Also Read : UP Politics: शिवपाल से मिलने उनके घर पहुंचे ओवैसी व राजभर, यूपी चुनाव के लिए छोटे दलों के गठबंधन की उम्मीद

 

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue