संबंधित खबरें
Pali News: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले में हुआ बड़ा हादसा, कई पुलिसकर्मी हुए घायल
लीवर कांड से गरमाया झुंझुनूं, इलाज में लापरवाही का नया मामला
PV Sindhu Wedding: शाही अंदाज में परिणय सूत्र में बंधेंगी पीवी सिंधू, जानें कौन-कौन आ रहे मेहमान, क्या हैं खास इंतजाम?
राजस्थान शिक्षा विभाग का ऐतिहासिक कदम,खत्म हुआ वाइस प्रिंसिपल का…
झालावाड़ का मसीहा बना विष्णु प्रसाद,जाते-जाते 8 लोगों को दी नई जिंदगी
Rajasthan: जोधपुर में उमर अब्दुल्ला का अनोखा अंदाज,सोशल मीडिया पर बने…
India News (इंडिया न्यूज), Sukhdev Singh Gogamedi: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह जयपुर के राजपूत सभा भवन लाया गया। जिसके बाद अंतिम दर्शन के बाद पार्थिव शरीर का गोगामेड़ी में अंतिम संस्कार किया जाएगा। राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद इलाके में विरोध, उपद्रव जारी है।
वहीं, पत्नी शीला शेखावत की सहमति के बाद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह एसएमएस अस्पताल से जयपुर के राजपूत सभा भवन लाया गया। सुखदेव के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए यहां लोगों की भीड़ जुटने लगी है। अंतिम दर्शन के लिए बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों से लोग राजपूत भवन पहुंच रहे हैं।
#WATCH | Rajasthan | The body of Sukhdev Singh Gogamedi, national president of Rashtriya Rajput Karni Sena, brought to Rajput Sabha Bhawan in Jaipur for people to pay their last respects. pic.twitter.com/DjZOXAlC24
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 7, 2023
राजपूत सभा भवन (सुबह 6:45 बजे) भवानी निकेतन मुख्य द्वार (7:00), चौमू (7:45), रींगस (8:15),सीकर (8:45), लक्ष्मणगढ़ (9:15), फ़तेहपुर (9:45), चूरू (10:15), तारानगर (11:15), साहवा (दोपहर 12:00 बजे)
भद्रा (12:45), निवास गोगामेडी (2:00)
आपको बता दें कि मंगलवार को राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को उनके ही घर में तीन बदमाशों ने गोली मारी। गंभीर हालत में सुखदेव सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
उनकी हत्या के बाद राज्य भर में विरोध प्रदर्शन हुए और बंद बुलाया गया। घटना के बाद राज्य में तनाव बढ़ गया है। जयपुर, जोधपुर, अलवर समेत कई जगहों से प्रदर्शन की खबरें आई हैं। चूरू में सरकारी बस पर पथराव किया गया। बुधवार देर शाम गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत और प्रशासन के बीच समझौता होने के बाद गुरुवार सुबह सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का पार्थिव शरीर जयपुर के राजपूत सभा भवन भेजा गया।
यह भी पढ़ेंः-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.