Hindi News / Rajasthan / The Dispute That Started From A Peanut Cart Turned Into Stone Pelting 5 Arrested You Will Be Shocked To Know The Reason

मूंगफली ठेले से शुरू हुआ विवाद पत्थरबाजी में बदला, 5 गिरफ्तार, वजह जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

India News (इंडिया न्यूज),Beawar News: ब्यावर में कल देर रात एक मूंगफली के ठेले से लेनदेन के मामले को लेकर कहासुनी हुई। मूंगफली वाला धर्म विशेष से जुड़ा व्यक्ति था जबकि दूसरा दलित समाज से था। देखते ही देखते कहासुनी हाथापाई में बदल गई और धीरे-धीरे एक दूसरे पर गाली-गलौच करते हुए एक दूसरे को […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Beawar News: ब्यावर में कल देर रात एक मूंगफली के ठेले से लेनदेन के मामले को लेकर कहासुनी हुई। मूंगफली वाला धर्म विशेष से जुड़ा व्यक्ति था जबकि दूसरा दलित समाज से था। देखते ही देखते कहासुनी हाथापाई में बदल गई और धीरे-धीरे एक दूसरे पर गाली-गलौच करते हुए एक दूसरे को देख लेने की बात बोल दी। इसी पर मूंगफली वाले के ठेले वाले के पास बैठे धर्म विशेष के लोगों ने पत्थरबाजी शुरू की।

5 लोगों को गिरफ्तार किया

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस उपाधीक्षक राजेश कसाना और साकेत नगर पुलिस के थानाधिकारी आदि मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया और रात में मामले को शांत कराने की कोशिश की। रात से ही मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। सिटी थाने के थानाधिकारी विजय सिंह ने कहा कि ठेले वाले से मूंगफली वाले से लेनेदेने के मामले के लेकर कहासुनी हुई और कुछ देर बाद वह पत्थरबाजी में बदल गई । दोनों पक्षों पर पत्थरबाजी करने का आरोप लगाया है। पुलिस मौके पर और पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मामले में पुलिस ने शांति भंग करने और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मामले को लेकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

जालिम पति ने बंद कमरे में पत्नी के साथ किया कुछ ऐसा,15 मिनट बाद बाहर आई लाश, पड़ोसियों की फटी रह गईं आंखें

आखिर यह कब तक चलता रहेगा

आपको बता दें कि दलित समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। दलित समाज के लोगों का मानना है कि जब-जब कुछ होता है आखिर दलित समाज के लोगों को ही निशाना बनाया जाता है। आखिर यह कब तक चलेगा। दलित समाज के प्रेमचन्द सांगेला ने बड़ा आरोप लगाया कि जब से दलित बस्ती के पास 1 चाय की दुकान खुली है तब से वहां देर रात तक धर्म विशेष के लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। रात में आने-जाने वाली महिलाओं और बहन-बेटियों पर फब्तियां कसते नजर आते हैं। जब कभी भी किसी से भी कोई झगड़ा होता है बजाए थाने जाने के वह दलित बस्ती पर पत्थरबाजी करना शुरू करते हैं।

पाकिस्तान की आर्मी छोड़कर भाग रहे सेना के जवान, भारत नहीं इस सेना ने कर दी ये हालत, जाानें क्यों मुंह दिखाने लायक नहीं रहे शहबाज शरीफ?

Tags:

Beawar News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue