Hindi News / Rajasthan / The Husband Showed His Tantrums To His New Bride The Wife Gave Him A Big Shock And Fell In Love With Someone Else

पति के नखरे देख तंग आ गई थी महिला, प्रेमी के साथ पहुंची होटल, हालत देख परिवार वाले देने लगे जान से मरने की धमकी

Rajasthan Love Affair: अक्सर ऐसा होता है कि घरवालों की मर्जी से शादी करना काफी भारी पड़ जाता है। कई बार पति अपनी पत्नी से सूरी बनाता है तो कई बार पत्नी उसे स्वीकार नहीं कर पाती है।

BY: Heena Khan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज़), Rajasthan Love Affair: अक्सर ऐसा होता है कि घरवालों की मर्जी से शादी करना काफी भारी पड़ जाता है। कई बार पति अपनी पत्नी से सूरी बनाता है तो कई बार पत्नी उसे स्वीकार नहीं कर पाती है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान से सामने आया है। दरअसल, चूरू में 16 साल की एक लड़की की दास्ताँ भी कुछ ऐसी ही है। यहां एक लड़की की शादी जोर जबर्दस्ती से 16 साल की उम्र में ही आटा-साटा प्रथा के तहत कर दी गई थी। हलाकि लड़की का कहना है कि पति नखरेबाज और शराबी था। जिसके बाद महिला ने बाहर किसी और मर्द से संबंध बना लिए। वहीँ इस बात की सूचना जब परिवार वालों को मिली तो बवाल मच गया।

  • युवती ने बताई सारी सच्चाई
  • होटल में जाने के बाद मचा बवाल

जिस राजा विराट ने दी थी पांडव पुत्रों को अज्ञातवास में शरण क्यों उन्ही के साले को उतारा मौत के घाट?

कश्‍मीरी लड़की के ल‍िए पत्‍नी को मार डाला, शरीर पर चोट के न‍िशान, वजह जानकर कांप जाएंगी आपकी रुह

love affair

युवती ने बताई सारी सच्चाई

वहीँ फिर इस युवती ने बताया कि वो राजलदेसर इलाके के जेगनिया गांव की रहने वाली है। और वो फिलहाल BA कर रही है, वहीँ उसने बताया कि उसके पिता का 15 साल पहले निधन हो चुका है। युवती का कहना है कि जब वो 16 साल की थी तभी उसकी आटा-साटा प्रथा के तहत जबरदस्ती उसकी शादी कर दी गई। उसने ये भी बताया कि यह शादी उसके भाई की शादी के बदले उसके साले से कर दी गई। वहीँ उसका ससुराल लोढ़सर है और उसका पति शराबी है।

उसने बताया कि उसका पति उसके साथ शराब पीकर मारपीट करता था। इससे वो परेशान हो गई और उसने किसी और से संबंध स्थापित कर लिए। उसने बताया कि उसकी मुलाकात भरपालसर गांव में आयोजित भागवत कथा में मांगीलाल से हुई। पहली मुलाकात के बाद दोनों की मोबाइल पर बातें होने लगी। और दोनों का चक्कर चलने लगा।

होटल में जाने के बाद मचा बवाल

वहीँ फिर युवती ने मांगीलाल के बारे में परिवार को बताया तो बवाल हो गया। वहीँ इस दौरान महिला को समाज से बाहर निकालने की धमकियां दी जाने लहि। वहीँ फिर तंग आकर बीते 28 फरवरी को दोनों घर से निकल गए। इस दौरान पहले दोनों कार से सुजानगढ़ आ गए। इसके बाद फिर ट्रेन से महाराष्ट्र चले गए।कुछ दिन होटल में रहे। लेकिन परिवार वालों को इसका पता चल गया। वहीँ अब परिवार की तरफ से दोनों को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। प्रेमी जोड़ा अब मदद की गुहार लगा रहा है।

हरियाणा की ये नदी वरदान से बनी अभिशाप, अचानक इस इलाके में आई खतरनाक बिमारी, मचा हाहाकार

Tags:

love affairRajasthan News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue