Hindi News /
Rajasthan /
The Miscreants Uprooted The Atm There Was 14 Lakh Cash In The Machine Police Is Investigating The Incident
ATM उखाड़ ले गए बदमाश, मशीन में थे 14 लाख कैश, घटना की जांच में जुटी पुलिस
India News (इंडिया न्यूज),Sikar ATM Loot: राजस्थान में बदमाशों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं।लगता है जैसे अपराधियों में पुलिस और प्रशासन का डर ही समाप्त हो गया हो। प्रदेश में बदमाश अब खुलेआम लुटपाट करने से भी नहीं कतरा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के सीकर जिले से सामने निकलकर […]
India News (इंडिया न्यूज),Sikar ATM Loot: राजस्थान में बदमाशों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं।लगता है जैसे अपराधियों में पुलिस और प्रशासन का डर ही समाप्त हो गया हो। प्रदेश में बदमाश अब खुलेआम लुटपाट करने से भी नहीं कतरा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के सीकर जिले से सामने निकलकर आया हैं। जहां खाटूश्यामजी थाना क्षेत्र के बाय गांव में चोर SBI बैंक का ATM मशीन सहित उखाड़ कर लें गये। जिस ATM को बदमाश उखाड़ गए थे, जानकारी के मुताबित उसमें करीब 14 लाख रुपए का केस रखा हुआ था।
DVR भी उखाड़ कर ले गए
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वारदात को बदमाशों ने पूरी योजना बनाकर अंजाम दिया था। उन्होंने सबसे पहले ATM के सामने अपनी गाड़ी को लगाया इसके बाद कुछ लोगों ने अंदर जाकर मशीन को उखाड़ा और उसे गाड़ी में रखकर वह फरार हो गए। वह इतने चालक थे कि जाते समय ATM में लगे हुए CCTV कैमरों का DVR भी उखाड़ कर ले गए।
मामले की जांच में लग गए
बता दें कि घटना के बाद पुलिस को जानकारी मिलते ही खाटूश्यामजी थानाधिकारी पवन चौबे और सदर थानाधिकारी कैलाशचंद्र टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद दोनों टीमों ने मौके का मुआयना किया और मामले की जांच में लग गए। इस जांच में पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।