इंडिया न्यूज़, चूरू।
10वीं बोर्ड का अंतिम पेपर देकर लौट रहे छात्रों को पता नहीं था कि मौत उनके पीछे लगी है। परीक्षा देने के लिए कुछ देर बाद ही सडक़ पर खड़े छात्रों को पिकअप ने टक्कर मार दी। इससे दो परीक्षार्थियों की मौत हो गई और एक छात्र घायल हो गया, जिसका बीकानेर में इलाज चल रहा है।
दोनों 10वीं कक्षा के छात्र
पुलिस के अनुसार साजनसर निवासी जुगलकिशोर लखारा ने रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई का लडक़ा नवरत्न लखारा (15) और गांव का राकेश कुमार लेगा (16) दोनों 10वीं कक्षा के छात्र थे। उनकी परीक्षा चल रही थी। सोमवार को अंतिम पेपर था। सुबह बाइक लेकर दोनों तेहनदेसर स्थित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा देने गए थे। परीक्षा समाप्त होने पर दोनों बाइक से घर लौट रहे थे।
ये भी पढ़ें :आखिर क्यों हो जाते हैं होंठ काले, जानें उन कारणों को
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !