इंडिया न्यूज, जयपुर, Udaipur Murder Update: राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल साहू की दिनदहाड़े हत्या के बाद वहां अब भी तनाव का माहौल है। एहतियातन उदयपुर के साथ ही समूचे राजस्थान में प्रशासन ने एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी है। पोस्टमॉर्टम के बाद हत्या का शिकार हुए कन्हैयालाल का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। लेकिन संस्कार को लेकर विवाद होने के कारण अभी शव अस्पताल की मॉर्च्यूरी में ही रखा हुआ है। दो मुस्लिम युवकों ने कल तालिबानी तरीके से कन्हैयालाल की दुकान पर हत्या कर दी थी।
दरअसल पुलिस ने कन्हैयालाल के घर वालों को घर के पास ही अंतिम संस्कार करने की सलाह दी, पर परिवार के साथ ही समाज इससे नहीं माना है। उनका कहना है कि वे शहर के सबसे बड़े अशोक नगर श्मशान में कन्हैयालाल का अंतिम संस्कार करेंगे।
Tension In Udaipur Internet Shutdown
वारदात के दो आरोपियों से पूछताछ के बाद एनआईए जांच की जिम्मेदारी अपने हाथ में ले सकती है। एसआईटी और एनआईए गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए कल देर रात उदयपुर पहुंच गई थी। बता दें कि हत्याकांड के बाद आरोपी रियाज जब्बार और गौस मोहम्मद को कल ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
कन्हैयालाल ने कुछ ही दिन पहले बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी। इसके बाद से उसे धमकी दी जा रही थी। हत्यारे कल कन्हैयालाल की दुकान में बहाने से आए और उसका गला काट दिया। यही नहीं हत्यारों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया और इसे सोशल मीडिया पर डालकर हत्या की जिम्मेदारी भी ली है। कन्हैयालाल की धानमंडी स्थित भूतमहल के पास सुप्रीम टेलर्स के नाम से दुकान है। वारदात कल दोपहर लगभग ढाई बजे हुई।
छह दिन से कन्हैयालाल ने अपनी दुकान भी नहीं खोली थी। उसने धमकियां देने वालों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने उसे थोड़े दिन संभलकर रहने को तो कहा, लेकिन आरोपियों को काबू नहीं किया। वहीं वारदात के विरोध में शहर के 5 इलाकों में बाजार बंद रखे गए हैं।
हत्याकांड के बाद कन्हैयालाल के परिवारवालों के साथ नेताओं के मिलने का दौर जारी है। आज विपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया भी कन्हैयालाल के परिजनों से मिलने उदयपुर पहुंचे हैं। कटारिया ने इस दौरान कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार का खुफिया तंत्र पूरी तरह विफल हो चुका है। अपराधियों प्रदेश में बेखौफ घूम रहे हैं।
ये भी पढ़े : उदयपुर हत्याकांड की जांच के लिए पहुंची NIA की टीम, सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां हुई रद्द
ये भी पढ़े : उदयपुर में टेलर की हत्या पर शुरू हुई राजनीति, भाजपा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना
ये भी पढ़े : उदयपुर हत्याकांड के बाद सीएम गहलोत ने की शांति बनाए रखने की अपील, राहुल गांधी ने की निंदा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube