Hindi News / Rajasthan / Unemployment Is The Biggest Problem Hanuman Beniwal Said No Leader Went To Jail Even After A Big Incident Like Paper Leak

बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या, हनुमान बेनीवाल बोले-पेपर लीक जैसी बड़ी घटना और कोई नेता जेल नहीं गया

India News (इंडिया न्यूज),Hanuman Beniwal Sikar Visit:  राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल  गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर सीकर  आए।  यहां उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया, और राजस्थान की  BJP  सरकार पर कांग्रेस से हाथ मिलाने का आरोप लगाया> बेनीवाल ने कहा, ‘एक पार्टी सांपनाथ है तो दूसरी […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
India News (इंडिया न्यूज),Hanuman Beniwal Sikar Visit:  राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल  गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर सीकर  आए।  यहां उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया, और राजस्थान की  BJP  सरकार पर कांग्रेस से हाथ मिलाने का आरोप लगाया> बेनीवाल ने कहा, ‘एक पार्टी सांपनाथ है तो दूसरी नागनाथ है। यह मिलकर राजस्थान को गलत दिशा की ओर ले जा रही हैं। राजस्थान का जवान कांग्रेस-बीजेपी से ऊब चुका है।  लोगों ने भाजपा का शासन भी देख लिया है और पिछला गहलोत का शासन भी देख लिया।  दोनों शासन में कोई फर्क नहीं है।  एक भी नेता जेल नहीं जा रहा है, जबकि जाने चाहिएं. राजस्थान में पेपर लीक जैसी बड़ी घटनाएं सामने आई हैं, लेकिन कोई नेता जेल नहीं गया।

ध्यान देना चाहिए

बेनीवाल ने आगे कहा, ‘कांग्रेस का राजस्थान में भी फ्यूचर नहीं है, क्योंकि सभी स्टेट में कांग्रेस घर बैठ गई।  बिहार में कांग्रेस पांचवें नंबर पर तो यूपी में 6 ठे नंबर पर है।  राजस्थान में भी कांग्रेस 4 गुटों में बंटी हुई है, जिनमें पायलट, गहलोत, जूली और डोटासरा गुट हैं।  कांग्रेस के पास पास एक भी चेहरा नहीं है। बता दें कि  ये आने वाले विधानसभा चुनाव किसके चेहरे पर लड़ेंगे? BJP  के पास मोदी का चेहरा था, भजनलाल का नहीं। आज जो हालात राजस्थान में बने हैं, उसमें जो सबसे बड़ा भरोसा राजस्थान के लोगों में एक दूसरे की जाति के प्रति था, वह टूट गया। राजस्थान में गुर्जर और मीणा को लड़ाया, जाट राजपूत को आपस में लड़ाया। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा ने भी लड़ाया और इसके बाद भी नेता यही काम करते रहे. बेरोजगारी राजस्थान की सबसे बड़ी समस्या है।  सरकार डिग्रियां तो दे रही है, लेकिन बेरोजगारी से तंग आकर युवा आत्महत्या कर रहे हैं।  सरकारें बेरोजगारी कम नहीं कर पाई. इसके साथ ही पेट्रोल और डीजल के दाम भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं।  BJP कहती है की डबल इंजन की सरकार है, इसलिए सरकार को प्रदेश में महंगाई किस तरह से कम हो इस पर ध्यान देना चाहिए।’

Tags:

Hanuman Beniwal Sikar Visit
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue