Hindi News / Rajasthan / Women Jumped With 3 Childs

Women jumped with 3 childs : महिला बच्चों को लेकर कुएं में कूदी, मौत

इंडिया न्यूज, बाड़मेर: woman jumped : बाड़मेर जिले के रामसर थाना क्षेत्र के चाडार मदरूप गांव में विवाहिता द्वारा अपने बच्चों के साथ सुसाइड करने का मामला सामने आया है। महिला अपने 3 बच्चों को साथ लेकर कुएं में कूद गई। जिस कारण विवाहिता और 2 बच्चे की तो डूबने से मौत हो गई लेकिन […]

BY: Mukta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, बाड़मेर:
woman jumped : बाड़मेर जिले के रामसर थाना क्षेत्र के चाडार मदरूप गांव में विवाहिता द्वारा अपने बच्चों के साथ सुसाइड करने का मामला सामने आया है। महिला अपने 3 बच्चों को साथ लेकर कुएं में कूद गई।

जिस कारण विवाहिता और 2 बच्चे की तो डूबने से मौत हो गई लेकिन महिला के बड़े बेटे ने कुएं में लगे पत्थर को पकड़ लिया, जिसके कारण उसकी जान बच गई। पुलिस आत्महत्या के कारणों का खुलासा करने में जुटी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम को विवाहिता विमला (28) पत्नी भोमाराम और बच्चे संगीता (5), कपिल (20 माह) और मुकेश (7) घर पर नहीं दिखे तो उन्हें काफी देर तक तलाश किया गया। इस दौरान कुएं के पास गए तो मुकेश टांके में लगे पत्थर को पकड़े हुए था। तुरंत ही लोगों की मदद से मुकेश को बाहर निकाला गया। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने कुएं से विवाहिता और दोनों बच्चों के शव को बाहर निकाला।

जालिम पति ने बंद कमरे में पत्नी के साथ किया कुछ ऐसा,15 मिनट बाद बाहर आई लाश, पड़ोसियों की फटी रह गईं आंखें

Women jumped with 3 childs

Women jumped with 3 childs

पुलिस विवाहिता के 3 बच्चों को लेकर टांके में कूदने के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है। रामसर थानाधिकारी विक्रम सांदू ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे। विवाहिता और दो बच्चों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस ने ससुराल पक्ष की तरफ से दी रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue