India News (इंडिया न्यूज), NMDC Recruitment 2024: राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। इसके तहत मैकेनिक डीजल, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मैकेनिक (मोटर व्हीकल) समेत अन्य ट्रेडों में नियुक्तियां की जाएंगी। इस संबंध में विस्तृत अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट https://www.nmdc.co.in/ करियर्स पर जारी कर दी गई है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार पोर्टल पर जाकर इससे जुड़ा नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
जारी सूचना के मुताबिक कुल 120 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। ये इंटरव्यू अलग-अलग तारीखों पर आयोजित किए जाएंगे. इसके मुताबिक, मैकेनिकल, इलेक्ट्रीशियन और फिटर ट्रेड के लिए इंटरव्यू 22, 23 और 24 फरवरी, 2024 को आयोजित किए जाएंगे। वहीं, वेल्डर, मशीनिस्ट मैकेनिकल मोटर व्हीकल के लिए इंटरव्यू 25 और 26 फरवरी, 2024 को आयोजित किए जाएंगे।
MHA Recruitment
अपरेंटिस पद पर भर्ती के लिए साक्षात्कार दौर में पहुंचने से पहले, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना को अच्छी तरह से पढ़ लें और उसके अनुसार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचें, क्योंकि यदि नियमों की अनदेखी की गई तो उपस्थित होना मुश्किल हो सकता है। इंटरव्यू राउंड में, इसके साथ ही अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज भी अपने साथ रखें, क्योंकि इनके बिना आपको इंटरव्यू राउंड में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़े-