होम / Selection Will be Done on Written Test For The Post of Rajasthan Junior Instructor रिटन टेस्ट पर होगी सिलेक्शन, राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक पद के लिए

Selection Will be Done on Written Test For The Post of Rajasthan Junior Instructor रिटन टेस्ट पर होगी सिलेक्शन, राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक पद के लिए

Amit Gupta • LAST UPDATED : April 15, 2022, 7:40 pm IST

Selection Will be Done on Written Test For The Post of Rajasthan Junior Instructor रिटन टेस्ट पर होगी सिलेक्शन, राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक पद के लिए

इंडिया न्यूज ।

Selection Will be Done on Written Test For The Post of Rajasthan Junior Instructor : राजस्थान में कनिष्ठ अनुदेशक पदों के लिए उम्मीदवार की रिटन टेस्ट पर आधारित ही सिलेक्शन होगी । इसलिए जल्द से जल्द आवेदन कर लें । जानकारी के लिए बता दें राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 43 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए 12 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होकर 27 अप्रैल तक चलेगी। भर्ती प्रक्रिया में 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आयु सीमा Selection Will be Done on Written Test For The Post of Rajasthan Junior Instructor

भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है। वहीं आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा कनिष्ट अनुदेशक के 43 पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए सितम्बर महीने में रिटन टेस्ट आयोजित किया जाएगा। वहीं रिटन टेस्ट पास कर लेने वाले कैंडीडेट्स का इंटरव्यू के लिए सिलेक्शन होगा।

सैलरी

राजस्थान सरकार द्वारा लागू सातवें वेतनमान के अनुसार कनिष्ठ अनुदेशक को पे-मैट्रिक्स लेवल 10 के आधार पर सैलरी दी जाएगी। हालांकि प्रोबेशन पीरियड के दौरान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सैलरी दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को किसी भौतिक शास्त्र रसायन शास्त्र और गणित विषयों में वैकल्पिक विषयों के साथ 10+2 होना अनिवार्य है। इसके साथ ही राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता रखने वाली संस्था से अभियांत्रिकी प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होने के साथ ही 2 साल का कार्य अनुभव होना जरूरी है।

आवेदन शुल्क

भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को आवेदन ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र (सीएससी) के माध्यम से करना होगा। जिसमें जनरल कैटेगरी, क्रीमीलेयर कैटेगरी के ओबीसी और अति पिछड़ा वर्ग के लिए 450 रुपए फीस रखी गई है। जबकि नॉन क्रीमीलेयर कैटेगरी के पिछड़ा,अति पिछड़़ा और आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए 350 रुपए, विशेष योग्यजन और एससी-एसटी के लिए 250 रुपए और सालाना 2.50 लाख रुपए से कम आय वाले परिवार के कैंडिडेट के लिए भी 250 रुपए परीक्षा शुल्क रखा गया है।

ऐसे करें आवेदन

राजस्थान हाउस कीपर भर्ती का आॅनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आॅफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद मैं आपको रिर्क्यूटमेंट के सेक्शन पर क्लिक करना है।
अब आपको अप्लाई आनलाइन पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने एसएसओ पोर्टल ओपन होगा।
इसके अंदर आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है अगर आप नहीं है तो रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।

इसके अन्दर आपको रिर्क्यूटमेंट के सेक्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद में आपको राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती पर क्लिक करना है।
अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरनी है।
संपूर्ण जानकारी भरने के बाद में आपको नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
भर्ती विज्ञप्ति देखने के लिए यहां क्लिक करें

Selection Will be Done on Written Test For The Post of Rajasthan Junior Instructor

READ MORE :Recruitment For Master Cadre in Punjab पंजाब में मास्टर कैडर के लिए निकली भर्ती

Connect Us : Twitter Facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने बदल दिया अपना ही फैसला, 14 वर्षीय बलात्कार पीड़िता से जुड़ा है मामला- Indianews
Google Layoffs 2024: Google ने एक बार फिर छंटनी का एलान, पाइथॉन टीम सबसे ज्यादा प्रभावित-Indianews
Khalistani Terrorist: अमेरिकी मीडिया का बड़ा दावा, गुरपतवंत पन्नून को मारने के लिए RAW अधिकारी ने बनाया था हिट टीम
Rakesh Roshan ने अपने हार्डकोर वर्कआउट का वीडियो किया शेयर, पिता की फिटनेस पर ऋतिक रोशन ने किया रिएक्ट -Indianews
KKR VS DC: अपने जीत के अभियान को जारी रखना चाहेगी टीम पंत, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
KKR VS DC: कोलकाता और दिल्ली के बीच मुकाबला आज, जानें किस टीम का पलड़ा भारी-Indianews
KKR VS DC: ईडन गार्डन में दिल्ली से भिड़ेगी कोलकता, जानें कैसा होगा पिच का मिजाज-Indianews
ADVERTISEMENT