होम / Cg khadya List 2021 Apply Online: छत्तीसगढ़ Cg नवीन राशन कार्ड लिस्ट 2021

Cg khadya List 2021 Apply Online: छत्तीसगढ़ Cg नवीन राशन कार्ड लिस्ट 2021

Sameer Saini • LAST UPDATED : September 27, 2021, 9:41 am IST

इंडिया न्यूज, छत्तीसगढ़:

Cg khadya List 2021 Apply Online: गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले लोगों के लिए निर्धारित मापदंडों के तहत राशन कार्ड बनाए जाते हैं, जिनके पास राशन कार्ड हैं, वे आसानी से राशन ले सकते हैं। छत्तीसगढ़ की सरकार ने नए राशन कार्डों की सूची जारी की है, जिसमें लाभार्थी अपना नाम उसमें चेक कर सकते हैं और जिनका नाम सूची में मौजूद नहीं है, वे नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 कितने प्रकार के हैं छत्तीसगढ़ राशन कार्ड (Cg khadya List 2021 Apply Online)

  1. अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड उनको जारी किया जाता है जो सबसे ज्यादा गरीब हैं। इन राशन कार्ड धारकों को 35 किलोग्राम चावल 1 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से मिलता है।
  2.  प्राथमिकता घरेलू पीएचएच राशन कार्ड ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को प्रदान किया जाता है।
  3. निराश्रित राशन कार्ड मेें ऐसे व्यक्ति जोकि गरीब शामिल होते हैं जिनका कोई भी आश्रय नहीं है।
  4.  जिन लोगों ने 65 वर्ष की उम्र पार कर ली हैं, उनका कोई भी आश्रय नहीं है और साथ ही उन्हें कोई भी वरिष्ठ नागरिक पेंशन नहीं मिल रही तो उनके लिए अन्नपूर्णा राशन कार्ड बनाया जाता है। इनके अलावा विकलांग राशन कार्ड और एपीएल राशन कार्ड बनाए जाते हैं।

Also Read : Indira Kisan Jyoti Yojana Madhya Pradesh 2021

सूची में कैसे करें नाम चेक (Cg khadya List 2021 Apply Online)

लाभार्थी सबसे पहले छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें।

  • तत्पश्चात बाएं जनभागी लिखा एक विकल्प होगा, उस पर क्लिक करें।
  • एक अन्य पृष्ठ खुलेगा, जहां पर बहुत सारे ब्लॉक के आधार पर विकल्प दिखाई देंगे।
  • लाभार्थियों को राशन कार्ड संबंधित जानकारी वाले ब्लॉक में से राशन कार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी करके एक लिंक दिखाई देगा, उस लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • तदोपरांत अगले पृष्ठ पर उनके सामने राज्य के अंतर्गत आने वाले सभी जिले आधार पर एक सूची प्रदर्शित हो जाएगी उसमें से उन्हें अपने जिले के नाम के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अगले पृष्ठ पर एफपीएस यानि उचित मूल्य की दुकानों के नामों की सूची प्रदर्शित होगी. उसमें उन्हें लाभार्थी जिस दुकान के अंतर्गत आते हैं उसकी पंक्ति में आगे जाते हुए, वे जिस श्रेणी में आते हैं, उस श्रेणी में जितने भी राशन कार्ड धारक हैं उनकी संख्या लिखी हुई दिखाई देगी. उसकी लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • फिर छत्तीसगढ़ राशन कार्ड धारकों की सूची प्रदर्शित हो जाएगी. जहां से वे अपना नाम चेक करके राशन कार्ड संख्या की लिंक पर क्लिक करते हुए अपने राशन कार्ड से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
नोट :- आप छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची में आनलाइन ही राशन कार्ड के लाभार्थियों की पूरी जानकारी, ग्रामवार या वार्डवार सूची, उचित मूल्य दुकानवार राशन कार्ड की जानकारी और जाति या संवर्गवार जानकारी आदि सभी चीजें चेक कर सकते हैं।

कौन से दस्तावेजों की जरूरत होगी (what documents will be needed)

1- पते का प्रमाण।
2- पहचान प्रमाण पत्र।
3- परिवार के सभी सदस्यों की पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ ।
4- आवासीय प्रमाण पत्र।
5- आधार कार्ड ।
6- बैंक की जानकारी के लिए बैंक पासबुक ।
7- जाति प्रमाण पत्र (यदि आवश्यकता पड़े) ।
8- विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि आवश्यकता पड़े) ।
9- मेडिकल प्रमाण पत्र (यदि आवश्यकता पड़े) आदि ।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड के नवीनीकरण के लिए आवेदन (Application for renewal of chhattisgarh ration card)

सबसे पहले तो आप अधिकारिक वेबसाइट khadya.cg.nic.in में जाकर नवीनीकरण फॉर्म डाउनलोड करें और सही जानकारी सबमिट करें वहीं राशन कार्ड से संबंधित किसी भी तरह की कोई जानकारी आपको चाहिए तो टोल फ्री नंबर 1800-233-3663 एवं 1967 पर कॉल कर सकते हैं।
Cg khadya List 2021 Apply Online

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Kangana Ranaut: कंगना रनौत को हिमाचल में दिखाए गए काले झंडे, पुराने ट्वीट को लेकर थे नाराज- Indianews
China-Taiwan: ताइवान के नए राष्ट्रपति के शपथ लेते ही चीन ने दी धमकी, कहा- ताइवान की स्वतंत्रता का ‘मृत अंत’- Indianews
Russia-Ukraine war: क्या यूक्रेन रूस के खिलाफ हार की ओर बढ़ रहा है? रिपोर्ट में हुआ यह खुलासा- Indianews
Joe Biden: बाइडेन का दावा कि वह महामारी के दौरान उपराष्ट्रपति थे, नेटिज़न्स ने कुछ यूं दिया रिएक्शन- Indianews
Bayraktar Akıncı: तुर्की के इस ड्रोन की क्या है खासियत, जिसने ईरान के राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर का पता लगाया?- Indianews
Iran: राष्ट्रपति रायसी की मृत्यु के बाद उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर ने संभाला पदभार, जानें कैसा रहा है राजनीतिक जीवन-Indianews
Rahu Gochar Effect : इन राशियों पर 2025 तक राहु की रहेगी अपार कृपा, खूब होगा लाभ- Indianews
ADVERTISEMENT