India News (इंडिया न्यूज), LookBack Sports: साल 2024 खत्म होने वाला है और जल्द ही साल 2025 दस्तक देगा। साल 2024 को भारतीय क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। क्योंकि इस साल भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप का खिताब जीतकर 17 साल का इंतजार खत्म किया था। लेकिन इसके साथ यह साल कई भारतीय खिलाड़ियों के करियर का अंत करके भी जा रहा है।
वरुण आरोन
LookBack Sports: 2024 खत्म कर गया इन खिलाड़ियों का करियर
साल 2011 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले वरुण आरोन ने फरवरी 2024 में लाल गेंद क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘मैं 2008 से लाल गेंद क्रिकेट खेल रहा हूं। जब से मैंने तेज गेंदबाजी की है, मुझे कई चोटें लगी हैं। अब मैं समझ गया हूं कि मेरा शरीर मुझे इस प्रारूप में तेज गेंदबाजी जारी रखने की अनुमति नहीं देगा, इसलिए मैंने क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है।’
डी. गुकेश की जीत हजम नहीं कर पाया रूस, लगाए फिक्सिंग के आरोप, कहा- जान बूझकर हारे डिंग लिरेन
केदार जाधव
भारत के लिए 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 73 वनडे खेल चुके केदार जाधव ने इसी साल जून में संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। हालांकि आईपीएल में अब उनके लिए मौका है।
सिद्धार्थ कौल
भारत के लिए तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके सिद्धार्थ कौल ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 28 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले सिद्धार्थ अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत हैं।
PCB ने ऐसा क्या कर दिया! इस्तीफा देने पर मजबूर हो गए जेसन गिलेस्पी, लीक हो गई अंदर की शॉकिंग बात
सौरभ तिवारी
आईपीएल में 93 मैच खेल चुके सौरभ तिवारी ने टीम इंडिया के लिए 3 वनडे मैच खेले हैं। सौरभ ने इस साल की शुरुआत में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को विराम दे दिया था। वे फिलहाल लंका टी10 सुपर लीग में ‘नुवारा एलिया किंग्स’ टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
शिखर धवन
भारत के स्टार क्रिकेटर शिखर धवन ने इस साल अगस्त में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी। वे अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। धवन ने भारत के लिए 167 वनडे, 34 टेस्ट और 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसके बाद वो अपना एक टॉक शो होस्ट करते नजर आए थे।
ऋद्धिमान साहा
भारत के लिए टेस्ट और वनडे खेल चुके विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने भी इस साल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। नवंबर 2024 में उन्होंने बताया कि वे क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं। उन्होंने 40 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले हैं।
Sitamarhi News: सीतामढ़ी में तीसरी बार मूर्ति खंडित, शांति माहौल बिगाड़ने की कोशिश
दिनेश कार्तिक
बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग से भी प्रशंसकों का दिल जीतने वाले दिनेश कार्तिक ने इस साल 1 जून को अपने 39वें जन्मदिन के मौके पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। कार्तिक आईपीएल से भी संन्यास ले चुके हैं। अब वे कमेंट्री करते नजर आते हैं।