Hindi News / Sports / Ambati Rayudu Met Pawan Kalyan Told Why He Left Ysrcp

Ambati Rayudu Meet Pawan Anna: पवन कल्याण से मिले अंबाती रायडू, बताया क्यों छोड़ी YSRCP

India News (इंडिया न्यूज), Ambati Rayudu Meet Pawan Anna: अंबाती रायडू ने कुछ समय पहले राजनीति में आने के फैसला लिया। जिसके बाद उन्होने YSRCP पार्टी का दामन थामा। हांलाकि महज एक हफ्ते के बाद उन्होंने फिर से अपना फैसला बदला और पॉलिटिक्स से दूर हो गए। जिसके बाद उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर के […]

BY: Shanu kumari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Ambati Rayudu Meet Pawan Anna: अंबाती रायडू ने कुछ समय पहले राजनीति में आने के फैसला लिया। जिसके बाद उन्होने YSRCP पार्टी का दामन थामा। हांलाकि महज एक हफ्ते के बाद उन्होंने फिर से अपना फैसला बदला और पॉलिटिक्स से दूर हो गए। जिसके बाद उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर के अपने आगे की रणनीति के बारे में बताया है।

मेरा सपना जनता की सेवा 

उन्होंने पोस्ट में लिखा कि मैं पॉलिटिक्स के माध्यम से आंध्र प्रदेश के लोगों की सेवा करना चाहता था। जिसके लिए मैंने मैनें YSRCP ज्वॉइन किया। पार्टी ज्वॉइन करने के बाद मुझे लगा कि मैं लोगों की मदद कर पाउंगा। जिसके लिए मैं जमीन पर उतरा। कई गांवों का दौरा किया। कई लोगों से मिल कर उनकी परेशानियों को समझा। उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए मैंने अपना सौ प्रतिशत दिया। इसके बाद भी ‘मैं YSRCP पार्टी के साथ अपने सपने को पूरे नहीं कर पा रहा था’।

ओलंपिक से बदली गोल्फ की तस्वीर, अब भारत के गांव-गांव पहुंचेगा गोल्फ

Ambati Rayudu Meet Pawan Anna

पवन अन्ना से मुलाकात 

उन्होंने लिखा कि मैंने काफी सामाजिक काम किए हैं। लेकिन यहां मैं अपने सपने को अपने तरीके से पूरा नहीं कर पा रहा था। उन्होंने आगे लिखा कि मेरी विचारधारा पार्टी के विचारधारा से नहीं मिल रही थी। इसलिए चुनाव लड़ने का कोई मतलब नहीं था। इसलिए मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया। हालांकि इसके लिए मैं किसी को जिम्मेदार नहीं कर रहा हूं।

जिसके बाद अपने शुभचिंतकों के कहने पर मैने पवन अन्ना से मिलने का फैसला किया। उनके साथ काफी वक्त गुजारा। इस दौरान हमने राजनीति और जिंदगी के कई मुद्दों पर बात की। उनकी और हमारी विचारधारा काफी मिलती है। मुझें उनसे मिलकर खुशी हुई। उन्होंने आगे कहा कि अभी क्रिकेट की के लिए दुबई जा रहा हूं। लेकिन मैं प्रदेश की जनता के सेवा में हमेश उपलब्ध रहूंगा।

Also Read:

Tags:

Ambati RayuduCricket Newssports newsYSRCPक्रिकेट न्यूजस्पोर्ट्स न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue