संबंधित खबरें
पाकिस्तान को भूल जाएंगे! क्रिकेट जगत में नई टीम की दखल, इस मुस्लिम देश ने रचा इतिहास
‘रोहित का दुर्भाग्य है कि मैं उनके साथ हूं’, कप्तान का साथ छोड़ क्यों बुमराह और आकाशदीप के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करना चाहते थे अश्विन
आर अश्विन के संन्यास पर रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा! पहले ही बना चुके थे मन, तीसरे टेस्ट तक क्यों रुके रहे?
करोड़ों का घर, लग्जरी कारें, 14 साल के करियर में अश्विन ने छापा इतना पैसा, नेटवर्थ उड़ जाएंगे होश!
IND vs AUS: कपिल देव को पछाड़ ऑस्ट्रेलिया में बॉस बने बुमराह, बनाया ऐसा रेकॉर्ड जो सालों तक रहेगा कायम
सदमे में क्रिकेट जगत! नहीं मिल रहे थे मौके, बीच सीरीज में इस महान दिग्गज ने अचानक लिया संन्यास
India News (इंडिया न्यूज),Asia Cup2023, IND vs PAK Live: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे मैच को मानो बारिश की नजर सी लग गई थी। लेकिन आखिरकार मैच हुआ और भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हरा कर एक नया कृतिमान रच दिया है। बता दें कि, कल का मैच बारिश के चलते आज हुआ जहां आज किंग कोहली और केएल राहुल की बल्लेबाजी की आंधी में मानो पाकिस्तान धुमिल होता हुआ नजर आया। विराट कोहली और केएल राहुल की शानदार पारियों के बाद कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के बलबूते भारत ने एशिया कप-2023 में पाकिस्तान को सुपर-4 के मैच में 228 रनों से हरा दिया।
Asia Cup2023, IND vs PAK Live: भारत ने पाकिस्तान को 228 रनो से हराकर पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। कुलदीप यादव ने पाकिस्तान की आधी टीम को भेजा पवेलियन
Asia Cup2023, IND vs PAK Live: कुलदीप यादव को मिली चोथी सफलता, इफ्तिखार अहमद के रूप में पाकिस्तान को लगा सातवां झटका
Asia Cup2023, IND vs PAK Live: कुलदीप यादव ने झटके तीसरा विकेट, शदाब खान रूप में पाकिस्तानी टीम का लगा छठा झटका
Asia Cup2023, IND vs PAK Live: कुलदीप यादव की धारदार गेंदबाजी से पाकिस्तान का पांचवा विकेट गिरा। आगा शलमान 23 रन बनाकर कुलदीप के बने शीकार
पाकिस्तान का चैथा विकेट गिर चुका है। पाकिस्तान के सेट बल्लेबाज फखर जमान कुलदिप यादव के गेंद पर बोल्ड हो गए।
बारिश के बाद मुकाबला शुरु
मुकाबला शुरु हो चुका है। शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी की शुरुवात की है।
कोलंबो में बारिश रुक गई है। मैच दोबारा 9:20 पर शुरु होगा। ओवरों में कोई कटौती नहीं होगा।
कोलंबो में बारिश रुक गई है और मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं। थोड़ी देर में अंपायर मैदान का निरीक्षण करेंगे और खेल शुरू करने का समय तय करेंगे। जल्द ही खेल शुरू होने की उम्मीद है।
बारिश के कारण खेल रुक गया है। पाकिस्तान की टीम ने 257 रन का पीछा करते हुए 11 ओवर में दो विकेट खोकर 44 रन बना लिए हैं। बाबर आजम और इमाम उल हक आउट हो चुके हैं। फखर जमान और मोहम्मद रिजवान क्रीज पर हैं। भारत के लिए तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। बुमराह और हार्दिक ने एक-एक विकेट लिए हैं।
बाबर आजम 10 रन बनाकर भारतीय गेंदबाज हार्दिक पांड्या के शिकार हो गए। हार्दीक ने बाबर को बोल्ड कर दिया। बाबर शुरु से ही थोड़े असहज दिखाई दे रहे थे।
पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा गया है।इमाम उल हक 9 रन बनाकर आउट हो गए है। उनका विकेट भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लिया।
कल ( 10 सितंबर) को पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार शुरुवात की भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच 221 रन की साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबोजों ने अर्धशतकीय पारी खेली। जिसके बाद रोहित शर्मा 58 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट शादाब को दे बैठें। वहीं ठीक रोहित के विकेट के शुभमन गिल भी आउट हो गए। शुभमन गिल ने 58 रन बना कर शाहिन शाह के गेंद पर कैच आउट हो गए।
इसके नंबर 3 और नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली 8 और के एल राहुल 17 रन बनाकर क्रिज पर थे। 24.1 ओवर का खेल हो चुका था। तभी बारिश आ गई और खेल को रोक दिया गया। इसके बाद खेल शुरु नहीं हो सका। मैच को रिजर्व डे में आज फिर वहीं से शुरु किया गया। हालाकि पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रऊफ रिजर्व डे में नहीं खेल रहे हैं। खेल शुरु होने के बाद विराट कोहली और के एल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबोजों ने 233 रन की साझेदारी की । विराट कोहली ने नाबाद 122 रन की पारी खेली। वहीं केएल राहुल ने नाबाद 111 रन की पारी खेली।
के एल राहुल और विराट कोहली के बीच 200 रन की साझेदारी पूरी हो गई है। दोनों बल्लेबोजों ने अपना शतक भी पूरा कर लिया है।
विराट कोहली ने जड़ा शतक। कोहली ने 100 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। कोहली ने अपने इस पारी मे 6 चौकें और 2 छक्के लगाए। इसी के साथ विराट का वनडे मे 13 हजार रन पूरा कर लिया है। विराट का यह वनडे का 47वां शतक है। विराटका 267 मैच में यह 47वां शतक है। विराट वनडे में सबसे ज्यादा शतक के मामले में सिर्फ सचिन से पिछे हैं। सचिन के नाम वनडे में 49 रन शतक है।
के एल राहुल ने जड़ा शतक। के एल राहुल ने 100 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। के एल राहुल ने अपने इस पारी मे 10 चौकें और 2 छक्के लगाए।
के एल राहुल और विराट कोहली के बीच 150 रन की साझेदारी हो चुकी है। दोनों बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है।
विराट कोहली ने बॉल में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। विराट कोहली ने अपने पारी में 4 चौके लगाए। वनडे में विराट का यह 66 अर्धशतक है। विराट ने 55 गेंदों में अपने अर्धशतक पूरा किया।
के एल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। के एल राहुल ने 60 गेंदों में 50 रन बनाए। उन्होंने अब तक पांच चौके और एक छक्के लगाए हैं। विराट के साथ तीसरे विकेट के लिए वह बेहतरीन साझेदारी कर चुके हैं।
विराट कोहली और लोकेश राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और 71 गेंद में 50 रन जोड़ चुके हैं। अब इन दोनों की कोशिश तेजी से रन बनाने की होगी। 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 175/2 है।
रिजर्व डे का मुकाबला 24.1 ओवर के बाद शुरु हो गया है। क्रिज पर विराट कोहली और के एल राहुल हैं। वहीं पाकिस्तान के लिए एक बूरी खबर है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ मैच नहीं खेल रहे हैं। रऊफ ने इस मैच में पांच ओवर किए हैं और 27 रन खर्चे हैं। अगर वह गेंदबाजी नहीं करते हैं तो उनकी जगह इफ्तिखार अहमद या किसी अन्य ऑलराउंडर को गेंदबाजी करनी होगी और भारतीय बल्लेबाज इसका फायदा उठा सकते हैं। रऊफ पूरी तरह से फिट नहीं हैं और खेलने पर उनकी चोट बढ़ सकती है।
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच रिजर्व-डे पर शाम 4:40 बजे शुरू होगा। बारिश के चलते मुकाबले में देरी हुई है, लेकिन ओवरों में कटौती नहीं की गई है। 50-50 ओवर का मुकाबला खेला जाएगा। हालाकि भारतीय टीम कल 24.1ओवर खेल चुकी थी। इसी वजह से भारतीय टीम आज 25.5 ओवर की बैटींग करेगी।
अंपायरों ने दोपहर चार बजकर 20 मिनट पर मैदान का निरीक्षण किया। अगर बारिश दुबारा नहीं होती है, तो मैच जल्द ही शुरु हो सकता है, और भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल क्रिज पर दिख सकते हैं।
एक बार फिर बारिश रुक चुकी है। हालांकि, बादल छाए हुए हैं। मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं। पहली बार आज के दिन मैदान का काफी हिस्सा बिना कवर्स के नजर आया है। आउट फील्ड को सुखाने की कोशिश की जा रही है। मैदानकर्मी इसे सुखाने में लगे हुए हैं। भारतीय कोच राहुल द्रविड़ भी मैदान पर दिखे हैं।
कोलंबो में अभी भी भारी बारिश हो रही है। यह फैंस के लिए बुरी खबर है। आज भी भारत-पाकिस्तान के बीच खेल होने पर संकट मंडरा रहा है। मैच धुलता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे। रिजर्व डे रखने का कोई फायदा भी नहीं होगा। ऐसे में भारत-पाकिस्तान मैच पर एक बार फिर बेनतीजा रहने का खतरा है। ग्रुप स्टेज में जब ये दोनों टीमें भिड़ी थीं, तब भी वह मैच बारिश से धुल गया था।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।
ये भी पढ़ें –
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.