ADVERTISEMENT
होम / खेल / Asian Badminton: एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप के अंतिम-16 में पहुंचे पीवी सिंधू और किदांबी

Asian Badminton: एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप के अंतिम-16 में पहुंचे पीवी सिंधू और किदांबी

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : April 27, 2023, 11:11 pm IST
ADVERTISEMENT
Asian Badminton: एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप के अंतिम-16 में पहुंचे पीवी सिंधू और किदांबी

इंडिया न्यूज: भारत की स्टार प्लेयर पी वी सिंधू और किदांबी श्रीकांत आसान जीत के साथ प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं लक्ष्य सेन एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में बुधवार को पहले दौर से ही बाहर हो गए। राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता जोड़ी त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने इंडोनेशिया की लैनी त्रिया मायासारी और रिबका सुगिआर्तो को 17-21, 21-17, 21 -18 से मात देकर अंतिम 16 में जगह बनाई। मैड्रिड स्पेन मास्टर्स में उपविजेता रही पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू ने चीनी ताइपे की वेन चि सू को 21-15, 21-20 से हराया।

हान यूइ से होगा सिंधू का सामना
अब दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू का सामना विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर काबिज चीन की हान यूइ से होगा। विश्व चैंपियनशिप में पूर्व रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत ने अदनान इब्राहिम को 21-13, 21 -8 से हराया। अब वह दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी कोदाइ नाराओका से खेलेंगे।

शानदार वापसी करते हुए दर्ज की जीत 
वहीं त्रिसा और जॉली ने पहला गेम गंवाने के बाद दोनों ने दमदार वापसी की और दूसरे गेम में 5 -0 की बढ़त बना ली। यह गेम जीतकर वे मुकाबले को निर्णायक गेम में ले गईं। तीसरे गेम में मुकाबला बराबरी का था और एक समय भारतीय जोड़ी पिछड़ रही थी। उन्होंने हालांकि शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की।

लोह कीन यू ने लक्ष्य सेन को हराया

राष्ट्रमंडल खेलो के चैंपियन 24वीं रैंकिंग के लक्ष्य सेन को दुनिया के सातवें नंबर के लोह कीन यू ने 21-7, 23-21 से पराजित किया। रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी ने मिश्रित युगल के पहले दौर में मलयेशिया के चान पेंग सुन और चिया यि सि को 21-12, 21-16 से हराया।

Tags:

Badminton Hindi News"Badminton News in Hindikidambi srikanthLakshya SenPV SindhuSports news in hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT