संबंधित खबरें
ओलंपिक्स 2028 के लिए खेल मंत्री ने भारतीय खेल संघों से बेहतर प्लानिंग और पारदर्शिता की अपील
उत्तर प्रदेश की टीम रणजी मैच खेलने पहुंची पटना, 23 जनवरी से मोईनुल हक स्टेडियम में होगा मुकाबला
रियान पराग, राहुल तेवतिया और चहल की तिकड़ी शनि ट्रॉफी 2025 में करेगी जलवा
सोनिका और कैटलिन नॉब्स की मदद से ओडिशा वॉरियर्स ने पेनल्टी शूटआउट में की जीत हासिल
अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ियों ने भारत में सांस्कृतिक धरोहर और आतिथ्य का किया गुणगान
विश्व चैंपियन बनने के बाद गुकेश का पहला बड़ा मुकाबला, नॉर्वे शतरंज 2025 में नाकामुरा से भिड़ंत
India News (इंडिया न्यूज), Asian Games 2023: चीन के होंगझू में चल रहें एशियन गेम्स (Asian Games) 2023 के पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बिच मैच खेला गया। जिसमें बांग्लादेश ने पाकिस्तान को मात दी। वहीं इस हार के बाद पाकिस्तान के हाथ से ब्रॉन्ज भी निकल गया। आज (7 अक्टूबर) तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में पाकिस्तान को मात दी। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 6 विकेट से हराते हुए, ब्रॉन्ज मेडल हासिल अपने नाम किया।
आपको बता दें कि, यह मुकाबला पूरी तरह बारिश से बाधित रहा। बारिश और फिर गीले मैदान के कारण बीच-बीच में लंबा वक्त बर्बाद हुआ। नतीजा यह रही कि, मैच ऑफिशियल्स को ओवर्स घटाने पड़े। यहां बांग्लादेश के कप्तान सैफ हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं पाकिस्तान की टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 28 गेंदों में 47 रन जोड़े। इसी कुल योग पर खुशदील शाह आउट हो गए।
इसके बाद दो ही गेंदें और फेंकी गई थी कि बारिश के कारण फिर खेल रोकना पड़ा। इस वक्त तक पाकिस्तान का स्कोर 5 ओवर में एक विकेट खोकर 48 रन था। बारिश जब रूकी, तो दूबारा लंबा समय बर्बाद हो चुका था। ऐसे में मैच ऑफिशियल्स ने सीधे बांग्लादेशी बल्लेबाजों को मैदान में उतारने को फैसला किया। बांग्लादेश को जीत के लिए 5 ओवर में 65 रन का लक्ष्य मिला।
जवाब में बल्लेबाजी करते हुए बांग्ला टीम ने अपने शुरुआती एक रन पर ही दो विकेट गंवा दिए। बता दें कि, पाकिस्तानी गेंदबाज अरशद इकबाल ने जाकीर हसन और सैफ हसन को पहली तीन गेंदों के अंदर ही पवेलियन भेज दिया। यहां से अफीफ होसैन और यासिर अली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर बांग्लादेश को जीत की राह दिखाई। अरशद इकबाल ने अफीफ को भी का शिकार बनाया। वहीं, यासिर अली को सुफियान मुकिम ने आउट किया।
Bangladesh defeated pakistan in the bronze medal match at the asian games LOLZZZZ.
They needed 20 of the last over and they made it.
Enjoy the last over lol#AsianGames #pakvsban pic.twitter.com/NOKkTiY8ho— Manish🇮🇳 (@manibhaii16) October 7, 2023
अंतीम ओवर में बांग्लादेश को जब दो गेंद पर 4 रन की दरकार थी, तब यासिर अली का विकेट गिर गया। ऐसे में अब बांग्लादेश को जीतने के लिए आखिरी गेंद पर चार रनों की जरूरत थी। रकीबुल हसन ने यह काम बखूबी किया। उन्होंने मैच की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर बांग्लादेश को ब्रॉन्ज मेडल जिता दिया।
Read more:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.