India News (इंडिया न्यूज), Australia Beat Pakistan: ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को 29 रनों से रौंद दिया। खास बात ये है कि यह मैच सिर्फ 7 ओवर का था। लेकिन इसमें पाकिस्तान की टीम ने 9 विकेट गंवा दिए। यह उनके लिए शर्मनाक हार रही। बता दें कि, बाबर आजम और कप्तान मोहम्मद रिजवान समेत कई दिग्गज खिलाड़ी फ्लॉप रहे। यह मैच 20-20 ओवर का होने वाला था। लेकिन खराब मौसम के कारण ओवर कम कर दिए गए। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर में 4 विकेट खोकर 93 रन बनाए। इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने 43 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 19 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 3 छक्के लगाए। साथ ही मार्कस स्टोइनिस ने 7 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का की मदद से नाबाद 21 रन बनाए।
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 94 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 7 ओवर में 64 रन ही बना सकी। इस दौरान उसने 9 विकेट गंवा दिए। जहां कप्तान रिजवान शून्य पर आउट हो गए। वहीं पूर्व कप्तान बाबर आजम 3 रन बनाकर आउट हो गए। उस्मान खान 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। साहिबजादा फरहान 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आगा सलमान भी सिर्फ 4 रन ही बना सके। इस तरह पाकिस्तान को 29 रन से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद कप्तान रिजवान ने मैच के बाद अपने खिलाड़ियों को बचाने की पूरी कोशिश की। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की जीत का श्रेय मैक्सवेल को जाता है। ऐसे मैच के बारे में आप कुछ नहीं कह सकते। चीजें बहुत तेजी से आगे बढ़ रही थीं। हमने बल्लेबाजी करते हुए अपनी तरफ से पूरी कोशिश की।
Australia Beat Pakistan: पाकिस्तान की शर्मनाक हार
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के सामने पूरी पाकिस्तान टीम घुटने टेक गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन एलिस ने 2 ओवर फेंके। इस दौरान उन्होंने 9 रन देकर 3 विकेट लिए। जेवियर बार्टलेट ने 2 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए। एडम जाम्पा ने एक ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिए। जॉनसन को भी एक सफलता मिली।
लंबे इंतजार के बाद गुजरात जाएंट्स को मिली जीत, बंगाल वारियर्स को 19 अंक से हराया