Bangladesh Cricket Board Big Decision: ICC मेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की टीम भारत नहीं आएगी. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने फैसला लिया है कि उनकी टीम वर्ल्ड कप के मैच खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी. बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी पुष्टि की है. BCB का यह फैसला उस समय आया, जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को IPL से पहले स्क्वाड से रिलीज कर दिया. इसको लेकर दोनों देशों के बीच विवाद हो रहा है.
अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है, जिसका आयोजन भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे. ICC के इस बड़े टूर्नामेंट में बांग्लादेश अपने सभी ग्रुप स्टेज के सभी मैच भारत में ही खेलने वाली है. हालांकि अब BCB ने अपनी टीम को भारत न भेजने का फैसला लिया है. ICC को भेजे मेल में BCB ने कहा, ‘सुरक्षा कारणों से टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम को भारत भेजना संभव नहीं है.’
ICC क्या लेगी फैसला?
शनिवार को BCCI ने फैसला लिया कि बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर कर दिया जाए. इसके बाद KKR की टीम ने मुस्तफिजुर रहमान अपने स्क्वाड से रिलीज करने की घोषणा की. इस पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आपत्ति जताई. BCB ने बैठक कर सोमवार को फैसला लिया कि बांग्लादेश टीम वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं आएगी. इसको लेकर BCB ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को सूचित कर दिया है. अब देखना होगा कि ICC का इस मुद्दे पर क्या रुख होता है? क्या ICC बांग्लादेश के वर्ल्ड कप के मैचों को रिशेड्यूल करेगा या फिर बांग्लादेश पर दबाव बनाएगा?
क्या है पूरा विवाद?
दरअसल, IPL 2026 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि बाद में भारतीय लोगों ने BCCI और KKR की आलोचना करते हुए मुस्तफिजुर रहमान पर बैन लगाने की मांग की. इसकी वजह थी कि भारत और बांग्लादेश के बीच राजनयिक तनाव चल रहे हैं. जनमानस के दबाव में आने के बाद BCCI ने KKR को मुस्तफिजुर को रिलीज करने का आदेश दिया. फिर KKR ने मुस्तफिजुर को टीम से रिलीज कर दिया. इस पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में हलचल मच गई.
इसकी वजह से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने फैसला लिया कि उनकी टीम वर्ल्ड कप के मैच खेलने के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी.
BCB ने मुस्तफिजुर की NOC रद्द की
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तत्काल प्रभाव से मुस्तफिजुर रहमान को IPL में खेलने के लिए दी गई NOC (अज्ञात अनुमति) रद्द करने का फैसला किया है. यह फैसला BCB के अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों की बैठक में लिया गया. इसका मतलब यह है कि अगर KKR अपना फैसला बदल भी लेता है, तो भी सुरक्षा कारणों की वजह से BCB मुस्तफिजुर को IPL खेलने की अनुमति नहीं देगा.
बांग्लादेश का टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल (ग्रुप स्टेज)
- बांग्लादेश vs वेस्ट इंडीज, 7 फरवरी (कोलकाता)
- बांग्लादेश vs इटली, 9 फरवरी (कोलकाता)
- बांग्लादेश vs इंग्लैंड, 14 फरवरी (कोलकाता)
- बांग्लादेश vs नेपाल, 17 फरवरी (मुंबई)
बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप 2026 स्क्वाड
लिटन दास (कप्तान), मोहम्मद सैफ हसन (उप कप्तान), तंजीद हसन, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मोहम्मद शैफुद्दीन और शोरफुल इस्लाम.