India News (इंडिया न्यूज), IPL Mega Auction Venue:इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन की ओर पहला कदम बढ़ चुका है और सभी 10 टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों के नाम का खुलासा कर दिया है। पहले चरण के पूरा होने के बाद अब सबसे अहम दौर यानी मेगा ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अब आधिकारिक तौर पर तारीख और आयोजन स्थल की घोषणा कर दी है। कई दिनों की अटकलों के बाद यह साफ हो गया है कि आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के बड़े शहर जेद्दा में होगा। यह दो दिवसीय ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होगा।
एक दिन पहले खबर आई थी कि ऑक्शन सऊदी अरब के रियाद शहर में होना था, लेकिन मंगलवार 5 नवंबर को बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि इस बार खिलाड़ियों की नीलामी जेद्दा में होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय बोर्ड ने आयोजन स्थल बदलने का यह फैसला आखिरी वक्त में लिया है। आईपीएल के इतिहास में यह सिर्फ दूसरी बार है जब ऑक्शन भारत से बाहर होगा। इससे पहले पिछले साल की नीलामी दुबई में हुई थी।
IPL Mega Auction Venue
यह पहली बार है जब आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी सऊदी अरब के किसी शहर में होगी। सऊदी अरब ने पिछले कुछ सालों में क्रिकेट, खासकर आईपीएल में दिलचस्पी दिखाई है। दो सीजन पहले बीसीसीआई ने सऊदी अरब के अधिकारियों से इस बारे में चर्चा भी की थी। इतना ही नहीं, सऊदी अरब की सबसे बड़ी तेल कंपनी अरामको पिछले 3 सीजन से आईपीएल की सबसे बड़ी प्रायोजक भी बनकर उभरी है। ऐसे में इस बार सऊदी में नीलामी का आयोजन इस देश में लीग और क्रिकेट के विस्तार में एक अहम कदम के तौर पर देखा जा रहा है।
बीसीसीआई ने नीलामी का ब्योरा जारी किया, जिसमें बताया गया है कि इस बार मेगा नीलामी के लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया है। सोमवार 4 नवंबर खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख थी और इसमें बीसीसीआई को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। कुल 1165 भारतीय खिलाड़ी और 409 विदेशी खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा होंगे। इन 1574 खिलाड़ियों में से 320 कैप्ड खिलाड़ी (जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है) हैं, जबकि 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। 30 खिलाड़ी एसोसिएट देशों की टीमों से हैं। विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा 91 दक्षिण अफ्रीका से हैं, जबकि पहली बार इटली के एक खिलाड़ी ने भी पंजीकरण कराया है।
आटा गूंथते समय मिला लें ये काली चीज, कब्ज-गैस और एसिडिटी जैसी पेट की हर परेशानी को कर देगा दूर