India News (इंडिया न्यूज़), BCCI Announcement: भारत की धरती पर इस साल वनडे विश्व कप का आयोजन होना है और अब विश्व कप शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हुए है। विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के मैदान पर महामुकाबला खेला जाएगा। इस महामुकाबला को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। अब वर्ल्ड कप से पहले ही BCCI ने घरेलू और इंटरनेशनल सीजन के लिए SBI लाइफ को अपना ऑफिशियल पार्टनर बनाया है।
बीसीसीआई ने SBI लाइफ को अगले तीन साल (2023-26) के लिए घरेलू और इंटरनेशनल सीजन के लिए ऑफिशियल पार्टनर घोषित किया है। एसबीआई की गिनती भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनियों में होती है। एसबीआई का बीसीसीआई के साथ करार 22 सितंबर 2023 से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के साथ शुरू होगा।
BCCI made SBI Life its official partner
बीसीसीआई चीफ रोजर बिन्नी ने कहा है कि हम घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट दोनों के लिए BCCI के ऑफिशियल पार्टनर के तौर पर घोषणा करते हुए रोमांचित हैं। हम भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए एक ठोस साझेदारी बनाना चाहते हैं। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑफिशियल पार्टनर के तौर पर एसबीआई का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है।
एसबीआई लाइफ का काम BCCI का क्रिकेट के प्रति विजन से मेल खाता है। यह सहयोग सभी स्तरों पर क्रिकेट के खेल को बढ़ावा देने और समर्थन करने के हमारे कमिटमेंट को दर्शाता है। हम एक उपयोगी साझेदारी की आशा करते हैं जो फैंस और खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट अनुभव को समान रूप से बढ़ाएगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है। पहले दो मैच के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है। आखिरी वनडे में इन खिलाड़ियों की वापसी हुई है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी। इसी वजह से वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से ऑस्ट्रेलियाई सीरीज बहुत ही ज्यादा अहम है।
Read more: प्रेसिडेंशियल सुइट बुक होने के बाद भी नॉर्मल रूम में रुके थे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो