India News (इंडिया न्यूज़),BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पिछले 5 साल में 4298 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया है। BCCI को वैसे तो कई सोर्सेज से टैक्स में छूट मिलती है, लेकिन बोर्ड अपना इनकम टैक्स चुकाने और उसे उजागर करने से पीछे नहीं हटता। BCCI का ये डाटा फाइनेंस मिनिस्टर पंकज चौधरी ने राज्यसभा में 8 अगस्त को बताया। BCCI ने पिछले 5 सालों का मिलाकर 4298.12 करोड़ रुपए का टैक्स दिया। बोर्ड ने 2017-18 में 596.63 करोड़ रुपए, 2018-19 में 815.08 करोड़ रुपए, 2019-20 में 882.29 करोड़ रुपए और 2021-22 में 1159.20 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया।
राज्यसभा में कुछ सवाल पुछे गए जिसके वजह से बीसीसीआई का टैक्स डाटा उजागर हुआ। बता दे राज्यसभा मेंबर अनिल देसाई ने 8 अगस्त को BCCI से जुड़े 3 सवाल किए थे। राज्यसभा मेंबर अनिल देसाई ने पूछाथा कि क्या सरकार को पता है कि BCCI दुनिया की दूसरी सबसे अमीर स्पोर्ट्स मैनेजमेंट संस्था है। अगर पता है तो क्या BCCI के खर्च की जानकारी दी जा सकती है? उन्होने आगे पूछा क्या BCCI ने पिछले 5 साल में कोई टैक्स चुकाया है? अगर हां, तो क्या उन्हें डिटेल में शेयर किया जा सकता है? आगे उन्होने पूछा अगर BCCI ने पिछले 5 साल में टैक्स नहीं चुकाया तो इसके पीछे क्या कारण रहे।
BCCI Income Tax Payment
सवालों के जवाब देते हुए कैबिनेट मिनिस्टर पंकज चौधरी ने कहा, ‘सरकार स्पोर्ट्स संस्थानों के ग्लोबल खर्चे का डाटा नहीं रखती। हालांकि BCCI ने 2021-22 में 4542 करोड़ रुपए का मुनाफा किया। वहीं 2019-20 में BCCI को 1650 करोड़ और 2020-21 में 2700 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया।’