Hindi News / Sports / Border Gavaskar Trophy Harbhajan Singh Said Who Should Open Between Gill And Rahul

बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी:  हरभजन सिंह ने बताया, रोहित के साथ, राहुल और गिल में से किसे करना चाहिए ओपन 

Border-Gavaskar Trophy: बार्डर-गावस्कर ट्राफी 9 फरवरी से शुरू हो रहा है। इसको लेकर क्रिकेट के गलियारे में चर्चाएं गरम है। दोनों टीमों के पूर्व खिलाड़ी मुकाबले से पहले अपने- अपने टीम के प्रदर्शन को निखारने को लेकर कई तरह के सलाह व मशवरा दे रहे हैं। इसी कड़ी में आज दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने […]

BY: Suman Saurabh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Border-Gavaskar Trophy: बार्डर-गावस्कर ट्राफी 9 फरवरी से शुरू हो रहा है। इसको लेकर क्रिकेट के गलियारे में चर्चाएं गरम है। दोनों टीमों के पूर्व खिलाड़ी मुकाबले से पहले अपने- अपने टीम के प्रदर्शन को निखारने को लेकर कई तरह के सलाह व मशवरा दे रहे हैं। इसी कड़ी में आज दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भारतीय टीम के ओपनर को लेकर राय रखी है। 

राहुल से बेहतर विकल्प गिल- हरभजन सिंह 

दरअसल, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की हाल के प्रदर्शन ने भारतीय टीम के विकल्प को बढ़ा दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर शुभमन को अंतिम 11 में जगह दी जाती है तो क्या कप्तान रोहित के साथ के एल राहुल ओपनिंग नहीं करेंगे। इस स्थिति को साफ करने के लिए हरभजन सिंह ने अपनी राय देते हुए कहा है कि भारतीय क्यों सोचते हैं कि गिल को अनदेखा करना चाहिए और राहुल को रोहित के सलामी जोड़ीदार के रूप में चुनना चाहिए। उन्होंने कहा कि शुरुआती साझेदारी सबसे महत्वपूर्ण चीज है। सलामी बल्लेबाज किसी भी श्रृंखला को दिशा देने में अहम भूमिका निभाते हैं। मेरे अनुसार, ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला में भारत के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और शुभमन गिल होने चाहिए। 

भारतीय महिला कबड्डी टीम ने एशियाई चैंपियनशिप 2025 जीती, खेल मंत्री ने किया सम्मानित

Border-Gavaskar Trophy: बार्डर-गावस्कर ट्राफी 9 फरवरी से शुरू हो रहा है। इसको लेकर क्रिकेट के गलियारे में चर्चाएं गरम है।

आंकड़े राहुल के पक्ष में नहीं

सिंह ने आगे कहा कि भले ही केएल राहुल एक शीर्ष खिलाड़ी हैं, उनके आंकड़े (2022 में सभी प्रारूपों में) इस समय उनके पक्ष में नहीं हैं जबकि गिल का प्रदर्शन इस समय शीर्ष पर है। उन्होंने हाल के महीनों में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हरभजन ने कहा, ‘अगर टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज को जीतना चाहती है तो शुभमन गिल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनी चाहिए।’ उल्लेखनीय है कि आगामी 9 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की श्रंखला की नागपुर से शुरुआत हो रही है।

Tags:

Border-Gavaskar Trophy

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue