Hindi News / Sports / Boxing World Olympic Qualifiers Nishant Dev Defeated Otgonbaatar In Two Minutes Abhinash Jamwal Lost Indianews

Boxing World Olympic Qualifiers: ओटगोनबटार को निशांत देव ने दो मिनट में दी शिकस्त, अभिनाश जामवाल को मिली हार-Indianews

India News(इंडिया न्यूज), Boxing World Olympic Qualifiers:भारतीय मुक्केबाज निशांत देव ने मंगलवार (28 मई) को बैंकॉक में दूसरे मुक्केबाजी विश्व ओलंपिक क्वालीफायर के 71 किग्रा प्री-क्वार्टर फाइनल में आगे बढ़ने के लिए अपने मंगोलियाई प्रतिद्वंद्वी ओटगोनबटार बयाम्बा-एर्डेनेटो को केवल दो मिनट में हरा दिया। हालांकि, अभिनाश जामवाल दुर्भाग्यशाली रहे और 63.5 किग्रा वर्ग में हारकर […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज), Boxing World Olympic Qualifiers:भारतीय मुक्केबाज निशांत देव ने मंगलवार (28 मई) को बैंकॉक में दूसरे मुक्केबाजी विश्व ओलंपिक क्वालीफायर के 71 किग्रा प्री-क्वार्टर फाइनल में आगे बढ़ने के लिए अपने मंगोलियाई प्रतिद्वंद्वी ओटगोनबटार बयाम्बा-एर्डेनेटो को केवल दो मिनट में हरा दिया। हालांकि, अभिनाश जामवाल दुर्भाग्यशाली रहे और 63.5 किग्रा वर्ग में हारकर बाहर हो गए। निशांत ने मंगोलिया के ओटगोनबटार बयाम्बा-एर्डेनेटो के खिलाफ मुक्कों की झड़ी लगाकर शुरुआत की और पहले ही मिनट में स्टैंडिंग काउंट को मजबूर कर दिया। जैब और क्रॉस हुक के संयोजन से एक और स्टैंडिंग काउंट हुआ और रेफरी ने राउंड 1 में खेलने के लिए 58 सेकंड शेष रहते हुए प्रतियोगिता (आरएससी) रोक दी।

जामवाल के हाथ लगी निराशा

दरअसल, इससे पहले अभिनाश जामवाल ने कोलंबिया के जोस मैनुअल वियाफ़ारा फ़ोरी के खिलाफ पहले दौर में करीबी मुकाबले में हारने के बाद साहस के साथ वापसी की। उन्होंने तीसरे और अंतिम राउंड में स्पष्ट रूप से दबदबा बनाए रखा और सभी पांच जजों के अंक बराबरी पर ला दिए। लेकिन नियमों के अनुसार जजों को फिर से प्रदर्शन का मूल्यांकन करने और विजेता का फैसला करने के लिए कहा गया। लंबे विचार-विमर्श के बाद अंतत उन सभी ने फ़ोरी के पक्ष में मतदान किया और कोलम्बियाई के लिए अंतिम स्कोर 5:0 तय कर दिया। इस वजह से जामवाल को हार का सामना करना पड़ा।

GT vs MI: शुभमन गिल ने रचा इतिहास, रोहित और कोहली भी नहीं कर पाए ये कारनामा, ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी

Boxing World Olympic Qualifiers

देर रात दोस्त के साथ ड्राइव पर निकली Shraddha Kapoor, इस चीज ने जीता एक्ट्रेस का दिल -Indianews

सचिन का होगा फ्रेडरिक जेन्सेन से भिड़ंत

बता दें कि तीसरे भारतीय मुक्केबाज सचिन सिवाच दिन के अंत में 57 किग्रा राउंड 32 बाउट में डेनमार्क के फ्रेडरिक जेन्सेन से भिड़ेंगे। इससे पहले रविवार को विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज निशांत ने भी गिनी-बिसाऊ के अरमांडो बिगहाफा पर 5-0 से शानदार जीत सुनिश्चित की थी। निशांत कभी भी किसी भी प्रकार के दबाव में नहीं दिखे, क्योंकि उन्होंने पहले मिनट से ही मुकाबले पर नियंत्रण कर लिया। दूसरे राउंड में भी अपने मुक्कों की झड़ी जारी रखते हुए प्रतिद्वंद्वी को पूरी तरह से बैकफुट पर ला दिया। अंत में बिना किसी संदेह के जजों के सर्वसम्मत फैसले को सुरक्षित कर लिया।

Tags:

India newssports newsSports news in hindiइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue