संबंधित खबरें
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खौफ में दुनिया भर के गेंदबाज, संन्यास छोड़ फिर से क्रिकेट के मैदान उतरेगा यह धाकड़ बल्लेबाज
ओलंपिक्स 2028 के लिए खेल मंत्री ने भारतीय खेल संघों से बेहतर प्लानिंग और पारदर्शिता की अपील
उत्तर प्रदेश की टीम रणजी मैच खेलने पहुंची पटना, 23 जनवरी से मोईनुल हक स्टेडियम में होगा मुकाबला
रियान पराग, राहुल तेवतिया और चहल की तिकड़ी शनि ट्रॉफी 2025 में करेगी जलवा
सोनिका और कैटलिन नॉब्स की मदद से ओडिशा वॉरियर्स ने पेनल्टी शूटआउट में की जीत हासिल
अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ियों ने भारत में सांस्कृतिक धरोहर और आतिथ्य का किया गुणगान
India News (इंडिया न्यूज), Brett Lee Birthday Special : दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली आज 8 नवंबर को अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। अपने यूनिक एक्शन के साथ अपनी आवाज का जादू चलाने वाले इस खिलाड़ी ने दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का दिल जीत चुका है। ब्रेटली भले ही आज क्रिकेट के मैदान पर एक्टिव ना हो, लेकिन आज भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। ब्रेटली के आज जन्मदिन पर दुनिया के तमाम लोग उनके आंकड़ों के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन हम आज आपको रिकॉर्ड्स से हटकर उनकी निजी जिवन से जुड़े कुछ खास बातों पर चर्चा करेंगे।
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेट्स की झड़ी लगा देने वाले ब्रेटली एक समय में सेल्समेन की जॉब कर चुके हैं। इस बात को सुनकर आपको हैरानी हो सकती है, लेकिन यह बिल्कुल सच है। असल में, ब्रेटली मेन्स सूट बनाने वाली कंपनी बार्कले स्टोर में काम कर चुके हैं। यह बात जिस समय की है, तब ब्रेटली लीग क्रिकेट खेला करते थे। उस समय क्रिकेटर्स की खिलाड़ी ज्यादा नहीं होती थी। इसलिए तब खिलाड़ियों को गुजारा करने के लिए पार्ट टाइम जॉब भी करना पड़ता था, जिसमें ब्रेट ली का नाम भी शामिल है।
इसके साथस ही ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रेटली को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। ब्रेटली भी भारत को काफी पसंद करते हैं और वह इसे वह अपना दूसरा घर मानते हैं। बहुत कम ही लोग जानते हैं कि, ब्रेटली ने बॉलीवुड में भी काम किया है। यह सही बात है कि अपने बॉलीवुड में भी ब्रेटली ने जलवे बिखेरा है। बता दें, उन्होंने फिल्म विक्ट्री में कैमियो का रोल किया था। इसके अलावा उन्होंने अनइंडियन फिल्म में भी प्रमुख भूमिका भी निभाई थी।
ब्रेट ली ऑस्ट्रेलिया के उस समय के खिलाड़ी हैं, जब ये टीम वर्ल्ड क्रिकेट पर राज करती थी। उस समय ब्रेटली न केवल अपनी खतरनाक यॉर्कर गेंदों के लिए मशहूर थे। बल्कि इसके साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बार बीमर भी फेंकी। लेकिन, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि, बीमर खेल भावना और कानून के खिलाफ है। लेकिन ब्रेट ली काफी चालाक थे। वह जब भी बीमर फेंकते थे, तो ऐसा दिखाते थे कि, गेंद उनके हाथों से फिसल गई है और बल्लेबाज की कमर के ऊपर चली गई। हालांकि, वह तेज गति से बीमर को डालकर बल्लेबाज के मन में खौफ जरूर पैदा कर देते थे।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.