संबंधित खबरें
ओलंपिक्स 2028 के लिए खेल मंत्री ने भारतीय खेल संघों से बेहतर प्लानिंग और पारदर्शिता की अपील
उत्तर प्रदेश की टीम रणजी मैच खेलने पहुंची पटना, 23 जनवरी से मोईनुल हक स्टेडियम में होगा मुकाबला
रियान पराग, राहुल तेवतिया और चहल की तिकड़ी शनि ट्रॉफी 2025 में करेगी जलवा
सोनिका और कैटलिन नॉब्स की मदद से ओडिशा वॉरियर्स ने पेनल्टी शूटआउट में की जीत हासिल
अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ियों ने भारत में सांस्कृतिक धरोहर और आतिथ्य का किया गुणगान
विश्व चैंपियन बनने के बाद गुकेश का पहला बड़ा मुकाबला, नॉर्वे शतरंज 2025 में नाकामुरा से भिड़ंत
India News(इंडिया न्यूज), Champions Trophy, Ind vs Pak: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन रजा नकवी ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान में की जाएगी। नकवी ने ICC को यह भी साफ कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किसी हाइब्रिड मॉडल पर विचार नहीं किया जाएगा। यह पूरा मामला भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने से शुरू हुआ। हालांकि इस पर अभी तक BCCI की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी।
आपको याद दिला दें कि 19 जुलाई को कोलंबो में आईसीसी अधिकारियों की बैठक होनी थी। रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी ने साफ कर दिया है कि किसी हाइब्रिड मॉडल पर विचार नहीं किया जाएगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन रजा नकवी ने आईसीसी को यह साफ कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान करेगा, जिसके लिए किसी हाइब्रिड मॉडल पर अमल नहीं किया जाएगा। भारत को पाकिस्तान लाना आईसीसी का काम है, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नहीं।
कुछ सप्ताह पहले ही आईसीसी ने पीसीबी द्वारा भेजे गए प्रस्तावित शेड्यूल को हरी झंडी दे दी थी। उस शेड्यूल के अनुसार टीम इंडिया के सभी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे। अगर भारत सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचता है तो वे मैच भी लाहौर में ही खेले जाने हैं। शेड्यूल के अनुसार चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 1 मार्च को खेला जाना है। इससे पहले यह भी खबर आई थी कि अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आता है।
Champions Trophy, Ind vs Pak: PCB का BCCI को धमकी, अगर भारतीय टीम पाकिस्तान जाने से करेगी इंकार तो…
ऐसे में पाक टीम 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप खेलने भी नहीं जाएगी, जिसकी मेजबानी भारत करने जा रहा है। इससे पहले पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाला एशिया कप 2023 भी विवाद का विषय बना था। टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था, जिसके चलते भारत के मैच श्रीलंका में हुए थे। लेकिन इस बार पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल को लेकर काफी सख्त रवैया अपनाया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.