ADVERTISEMENT
होम / खेल / इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने विराट कोहली को किया ट्रोल, भारत आर्मी ने दिया करारा जवाब

इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने विराट कोहली को किया ट्रोल, भारत आर्मी ने दिया करारा जवाब

BY: Prachi • LAST UPDATED : September 3, 2021, 8:53 am IST
ADVERTISEMENT
इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने विराट कोहली को किया ट्रोल, भारत आर्मी ने दिया करारा जवाब

Virat Kohli

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। मैदान पर जहां इन दो टीमों के बीच जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है, वहीं मैदान के बाहर इंग्लैंड की बार्मी आर्मी और द भारत आर्मी के बीच भी सोशल मीडिया पर अलग जंग जारी है। बार्मी आर्मी इस सीरीज की शुरूआत से ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर निशाना साधते हुए नजर आई है। सीरीज के चौथे टेस्ट की पहली पारी में विराट 50 रन बनाकर आउट हुए और इस तरह से उनके 71वें इंटरनेशनल शतक का इंतजार और बढ़ गया, जिसको लेकर बार्मी आर्मी ने भारतीय कप्तान पर निशाना साधा। द भारत आर्मी ने ऐसा जवाब दिया कि बार्मी आर्मी को नानी याद आ गईं। विराट की एक फोटो शेयर करते हुए बार्मी आर्मी ने लिखा, ‘विराट का चेहरा जब उन्होंने देखा कि बिना सेंचुरी कितने दिन हो गए हैं।’ इस पर द भारत आर्मी ने जवाब में लिखा, ’70 >>>> 39′, जिसका मतलब 70, 39 से बहुत ज्यादा है। दरअसल विराट के नाम 70 इंटरनेशनल सेंचुरी दर्ज हैं, जबकि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के खाते में कुल 39 इंटरनेशनल सेंचुरी ही हैं। रूट ने इस सीरीज में तीन सेंचुरी ठोकी है और जबर्दस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं, वहीं विराट बल्लेबाजी में संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। विराट ने इस पूरी सीरीज में अभी तक खेली गई छह पारियों में 29 की औसत से 174 रन बनाए हैं, जिसमें दो हाफसेंचुरी शामिल हैं।

 

Tags:

ArmyIndiaKohlitrolledVirat

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT