Hindi News / Sports / Everyone Was Stunned To See The Souths Youth In The East The Stormy Batting In Kolkata

Striker दक्षिण के युवा का पूर्व में धमाल, कोलकाता में तूफानी बल्लेबाजी देख हर कोई रह गया दंग

Striker, Venkatesh Iyer इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: टी 20 वर्ल्ड कप में भारत को एक चमकता सितारा मिल गया है। दक्षिण का युवा वेंकटेश अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल रहा है। जिसने अपनी टीम की फाइनल में एंट्री करवा दी है। दिल्ली के खिलाफ खेले जा रहे मैच में अय्यर ने 38 […]

BY: Bharat Mehndiratta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Striker, Venkatesh Iyer
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
टी 20 वर्ल्ड कप में भारत को एक चमकता सितारा मिल गया है। दक्षिण का युवा वेंकटेश अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल रहा है। जिसने अपनी टीम की फाइनल में एंट्री करवा दी है। दिल्ली के खिलाफ खेले जा रहे मैच में अय्यर ने 38 गेंदों का सामना करते हुए धुंआधार अर्धशतक जड़ दिया है। वेंकटेश का खेल के प्रति जुनून देख कर हर कोई इसका कायल हो गया। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 41 बॉल में 55 रनों की शानदार पारी खेली है। पॉवर प्ले में ही अय्यर ने ऐसा बल्ला घुमाया कि रनों की छड़ी लगा दी, जिसके चलते कोलकाता ने अंकों के मामले में दिल्ली को पछाड़ दिया। वेंकटेश अय्यर 58 मिनट तक मैदान में डटे रहे और 3 छक्के और 4 चौके जड़कर सब को चौंका दिया।

Also Read : IPL 2021 Final Match आज, रोमांच में नहीं रहेगी कोई कमी, जानें क्यों

‘तुमसे अच्छे तो…’ असहनीय हुई हिंदी कमेंट्री, फैन ने VIDEO बनाकर लगाई लताड़, जानिए किस से कर दी तुलना

Striker

Rickey ponting ने कहा फ्यूचर आफ इंडिया

बुधवार को दिल्ली और कोलकाता के बीच मैच था। जिसमें दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा। मैच समाप्ति के बाद दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि कोलकाता को वेंकटेश के रूप में एक शानदार खिलाड़ी मिल गया है। वहीं टीम इंडिया का भविष्य का चमकता सितारा मिल गया है जो आगे जाकर कमाल दिखाएगा। IPL के पहले स्तर में वह टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन फेज -2 में एंट्री करते ही युवा खिलाड़ी वेंकटेश ने 40 की औसत खेलते हुए 125 के स्ट्राइक के रेट से 320 रन बनाए हैं।

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

IPLVenkatesh Iyer
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue