खेल डेस्क/नई दिल्ली (GT vs KKR Live: Today is the second time in this season of IPL that a team has won the toss and batted first): सुपर संडे के आज पहले मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस (जीटी) का सामना कोलकाता नाइट राइडर (केकेआर) से कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। जीटी ने टॉस जीतकर आज पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। गुजरात ने अभी तक दो मुकाबले खेले है और दोनों में ही जीटी को जीत मिली है। वहीं दूसरी ओर केकेआर भी अपना पिछला मुकाबला आरसीबी के खिलाफ जीत कर एक अगल मनोबल के साथ आज मैदान में उतरेगी।
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान (कप्तान), मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल।
Photo: IPL
गुजरात टाइटंस सबस्टीट्यूट
जोशुआ लिटिल, जयंत यादव, मोहित शर्मा, मैथ्यू वेड, श्रीकर भरत।
रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीसन, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
कोलकाता नाइट राइडर्स सबस्टीट्यूट
मनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, डेविड विसे।
टॉस हारने के बाद कप्तान नितीश राणा ने कहा कि मौसम और परिस्थितियों को देखते हुए हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। नितीश ने कहा कि इस पिच पर डिफेंड करना आसान हो सकता है और दूसरे हाफ में केकेआर के स्पिनर सतह का इस्तेमाल अच्छे से कर सकें। नितीश राणा ने कहा कि केकेआर ने आज दो बदलाव किए हैं टिम साउदी की जगह लोकी फर्ग्यूसन और जगदीसन की जगह मंदीप सिंह को शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें :- आईपीएल विशेष : क्या आपको मालूम है इस लीग का पहला मेडन किसने फेंका था ? यहां जानें