इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Gujarat Titans): इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2022 में डेब्यू करने वाली, और अपने पहले ही सीजन आईपीएल 2022 की चैंपियन बनने वाली गुजरात टाइटंस अहमदाबाद में उत्तरायण मनाने जा रही है.
दरअसल, 14 जनवरी को पूरे देश में मनाया जाने वाला पर्व मकर संक्रांति गुजरात में उत्तरायण के रूप में मनाया जाता है. यह गुजरात का एक मुख्य पर्व है.इसलिए इस साल 12 से 14 जनवरी के बीच गुजरात टाइटंस की टीम अहमदाबाद में इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट करेगी. इसके लिए फ्रेंचाइजी ने 14 जनवरी को एक स्पेशल सेलिब्रेशन की प्लानिंग की है.
(PC: AAJ TAK)
Amdavad, dekho hum aa gaye 😍
Can't wait to meet our #TitansFAM for a weekend full of fun and memories 👏💙#AavaDe pic.twitter.com/69b5gieDy3
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) January 6, 2023
साथ ही गुजरात टाइटन्स टीम ने अपना एक प्रेस रिलीज जारी किया है, जिसके जरिए उन्होंने जानकारी दी है कि उनकी टीम 7 जनवरी से इस समारोह में भाग लेगी. उनकी टीम 7 और 8 जनवरी को अल्फा वन मॉल, अर्बन चौक, रिंग रोड और अर्बन चौक – राजपथ क्लब पर इस समारोह की मेज़बानी करेगी.
प्रेस रिलीज के मुताबिक फैंस इन इवेंट में शामिल होकर इसमें गुजरात टाइटंस द्वारा आयोजित की जाने वाली गतिविधियों में भाग ले सकते हैं. इसमें फैंस को कई आकर्षक इनाम जीतने का मौका भी मिलेगा.
Also Read: फोन में स्टोरेज से है परेशान, तो इन ऐप्स का करें इस्तेमाल