India News(इंडिया न्यूज), IPL 2024, GT vs RCB : आज आईपीएल 2024 का 45वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 20 ओवर में 201 रन बनाने होंगे।
टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुवात अच्छी नहीं रहा। 6 रन के स्कोर पर गुजरात का पहला विकेट गिरा। ऋद्धिमान साहा ने 5 रन बनाकर आउट हो गए। गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन ने नाबाद 84 रनों की पारी खेली। वहीं शाहरुख खान ने 58 रनों की पारी खेली। डेविड मिलर ने 26 रन बनाए। शुभमन गिल ने 16 रन बनाए।
gt vs rcb
Innings Break!#GT set a 🎯 of 2️⃣0️⃣1️⃣ with counter attacking fifties from the middle order! 👌
Chase starts 🔜 with #RCB on the hunt for consecutive wins! 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/SBLf0DonM7#TATAIPL | #GTvRCB pic.twitter.com/3ZvPpkYdPX
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2024
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की गेंदबाजी की बात करें तो स्वप्निल सिंह,ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
इम्पैक्ट सब : अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, हिमांशु शर्मा, आकाश दीप, विजयकुमार वैश्य।
गुजरात टाइटंस : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा।
इम्पैक्ट सब : संदीप वारियर, शरथ बीआर, मानव सुथार, दर्शन नलकंडे, विजय शंकर।