होम / Junior Men's Hockey World Cup: कांस्य पदक मुकाबले में स्पेन ने भारत को 3-1 से हराया

Junior Men's Hockey World Cup: कांस्य पदक मुकाबले में स्पेन ने भारत को 3-1 से हराया

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : December 17, 2023, 9:55 pm IST

India News(इंडिया न्यूज), Junior Men’s Hockey World Cup: भारतीय टीम पुरुष हॉकी को जूनियर पुरुष हॉकी विश्वकप में कांस्य पदक के मुकाबले में  स्पेन ने 3-1 से हरा कर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। स्पेन की ओर से निकोलस अल्वारेज 25वें और 51वें मिनट में गोल कर किया। वहीं गोल पेटचैम ने 40वें मिनट में गोल किया। वहीं भारत के लिए एकमाात्र गोल सुनील जोजो ने 28वें मिनट में पेनॉल्टी कॉर्नर पर किया।

स्पेन के खिलाफ भारत की दूसरी हार

बता दें  स्पेन के खिलाफ भारत की दूसरी हार रही। पूल चरण में यूरोप की

इस टीम से भारत को 1-4 से हार मिली थी। पिछली बार 2021 में भुवनेश्वर में हुए टूर्नामेंट में भी भारत चौथे स्थान पर रहा था।

बेल्जियम नेेे सीनियर भारतीय टीम को हराया

स्पेन के वेलेंसिया में चल रहे पांच देशों के टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में शनिवार सीनियर भारतीय पुरुष हॉकी टीम को भी हार का सामना करना पड़ा। बेल्जियम के खिलाफ 7-2 से हार का सामना करना पड़ा। भारत की ओर से अभिषेक और जुगराज सिंह ने दो गोल किए।

पहला क्वार्टर

पहले क्वार्टर में बेल्जियम ने सेड्रिक चार्लियर (पहले मिनट), एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स (10वें मिनट) और थिब्यू स्टॉकब्रोक्स (13वें मिनट) के गोल की बदौलत भारत को बैकफुट पर ला दिया।

दूसरा क्वार्टर

बेल्जियम ने दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में थिब्यू स्टॉकब्रोक्स (16वें मिनट) के एक और गोल की मदद से बढ़त को और मजबूत कर दिया। अभिषेक (18वें मिनट) ने भारत के लिए मैदानी गोल किया लेकिन इसके बाद टॉम बून (26वें मिनट) ने एक और गोल किया जिससे भारत 5-1 से पिछड़ गया। दूसरे क्वार्टर की समाप्ति के करीब जुगराज सिंह (27वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर स्कोर 5-2 कर दिया।

तीसरा क्वार्टर

तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों के एक-दूसरे पर लगातार दबाव बनाने के बावजूद कोई गोल नहीं हुआ। बून (46वें मिनट) ने

चौथा क्वार्टर

चौथे क्वार्टर के शुरू में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके बेल्जियम को चार गोल से आगे कर दिया, लेकिन हेंड्रिक्स (53वें मिनट) ने इसके बाद एक और गोल दागा। भारतीय टीम अंतिम क्वार्टर में मिले दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में नाकाम रही और मैच 7-2 से गंवा दिया। भारत का अगला मुकाबला 19 दिसंबर को जर्मनी से होगा।

यह भी पढें:

IPL 2024: आखिर क्यों टूटा सूर्यकुमार यादव का ‘दिल’? जानिए ‘मिस्टर 360’ के ट्वीट की पूरी कहानी

AUS vs PAK: पाकिस्तान के खेलने से पहले टैक्सी ड्राइवर का काम करते थे आमिर जमाल, अब अपने टीम के लिए बने हीरो

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 500 विकेट, इस भारतीय खिलाड़ी पर की टिप्पणी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने बदल दिया अपना ही फैसला, 14 वर्षीय बलात्कार पीड़िता से जुड़ा है मामला- Indianews
Google Layoffs 2024: Google ने एक बार फिर छंटनी का एलान, पाइथॉन टीम सबसे ज्यादा प्रभावित-Indianews
Khalistani Terrorist: अमेरिकी मीडिया का बड़ा दावा, गुरपतवंत पन्नून को मारने के लिए RAW अधिकारी ने बनाया था हिट टीम
Rakesh Roshan ने अपने हार्डकोर वर्कआउट का वीडियो किया शेयर, पिता की फिटनेस पर ऋतिक रोशन ने किया रिएक्ट -Indianews
KKR VS DC: अपने जीत के अभियान को जारी रखना चाहेगी टीम पंत, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
KKR VS DC: कोलकाता और दिल्ली के बीच मुकाबला आज, जानें किस टीम का पलड़ा भारी-Indianews
KKR VS DC: ईडन गार्डन में दिल्ली से भिड़ेगी कोलकता, जानें कैसा होगा पिच का मिजाज-Indianews
ADVERTISEMENT