इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IND set a target of 152 runs to PAK: आइसीसी टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टी20 विश्व कप में छठी बार दोनों टीमों आमने सामने हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। कप्तान कोहली की 49 गेंदों पर 57 रन की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने 7 विकेट पर 151 रन बनाए हैं, और पाकिस्तान को 152 रनों का लक्ष्य (IND set a target of 152 runs to PAK) दिया है।
इस महामुकाबले में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ओपनिंग करने उतरी। भारत को पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा। शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा को पहले ओवर में ही आउट कर दिया। 1 गेंद खेलकर रोहित बिना रन बनाए ’ु६ होकर पवेलियन लौटे। दूसरा झटका भी शाहीन ने दिया, अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर शाहीन ने केएल राहुल को 3 रन पर क्लीन बोल्ड किया। टीम इंडिया का तीसरा विकेट सूर्यकुमार यादव के तौर पर गिया और उन्हें हसन अली ने 11 रन पर मो. रिजवान के हाथों कैच आउट करवा कर पवेलियन भेजा।
IND set a target of 152 runs to PAK
इसके बाद कप्तान कोहली के साथ मिलकर पारी को संभालते हुए पंत ने 53 रन की साझेदारी निभाते हुए 30 गेंद पर 39 रन बनाकर शादाब खान की गेंद पर बड़ा शाट खेलने की कोशिश में पंत आउट हुए। कप्तान विराट ने शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जमाया। 49 गेंद पर 57 रन की पारी खेलकर कोहली भी शाहीन के शिकार बने।
Connect With Us : Twitter Facebook